ओटावा। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रूदो (Canadian Prime Minister Justin Trudeau) ने चीनी नेतृत्व(Chinese leadership) पर पश्चिम देशों को एक-दूसरे के खिलाफ इस्तेमाल (Using the West against each other) करने का आरोप (Blame) लगाते हुए कहा कि उससे मुकाबले के लिए पश्चिम को एकजुट(the west must unite) होना होगा। कनाडा (Canada) के टीवी नेटवर्क ग्लोबल टीवी के साथ साक्षात्कार में प्रधानमंत्री जस्टिन त्रूदो (Prime Minister Justin Trudeau) ने कहा कि समान विचार के देशों को चीन के खिलाफ एकीकृत मोर्चा बनाना चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved