नई दिल्ली। कोरोना वायरस (corona virus) के मामले बढ़ने के साथ ही नया वैरिएंट (new variant) ओमिक्रॉन (omicron) भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। कई राज्यों में नए वैरिएंट के केस मिल रहे हैं। रविवार को महाराष्ट्र, दिल्ली, जयपुर, गुरुग्राम और ओडिशा में कोरोना व ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार को 1648 कोरोना के मामले सामने आए हैं। राज्य में 9,813 सक्रिय मामले हैं. महाराष्ट्र में 918 रोगियों को रविवार को छुट्टी दे दी गई। राज्य में ठीक होने की दर 97.67 प्रतिशत है. कोरोना से महाराष्ट्र में रविवार को 17 मौतें हुई हैं. मृत्यु दर 2.12% है. वर्तमान में 89,251 लोग होम क्वारंटाइन हैं।
महाराष्ट्र ओमिक्रॉन के 31 नए मामले सामने आए
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 31 केस मिले हैं. इनमें मुंबई 27, ठाणे 2, पुणे ग्रामीण 1, अकोला में 1 केस मिला है. इनमें मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्क्रीनिंग के दौरान मिले ओमिक्रॉन मामले भी शामिल हैं. इनमें से 4 मरीज गुजरात के, 3 कर्नाटक के, 2 मरीज केरल के हैं और दिल्ली, छत्तीसगढ़, यूपी, जलगांव, ठाणे, नवी मुंबई और औरंगाबाद से 1-1 जबकि 2 विदेशी नागरिक शामिल हैं. सभी का अंतरराष्ट्रीय यात्रा का इतिहास है।
मुंबई में सोमवार को 922 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. मुंबई में 2 लोगों की मौत की खबर है. मुंबई में 4295 एक्टिव केस हैं।
अहमदनगर के स्कूल में मिले 51 कोरोना मामले
अहमदनगर के स्कूल में COVID-19 मामले बढ़कर 51 हो गए हैं. कैंपस को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 51 हो गई है, जिसमें 48 छात्र शामिल हैं. कुछ दिन पहले, पारनेर तहसील के आवासीय विद्यालय के 19 छात्रों ने वायरल संक्रमण के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था. स्कूल में कक्षा 5 से 12 तक 400 से अधिक छात्र हैं. कुछ दिन पहले, पारनेर तहसील के आवासीय विद्यालय के 19 छात्रों ने वायरल संक्रमण के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था. स्कूल में कक्षा 5 से 12 तक 400 से अधिक छात्र हैं।
दिल्ली में 24 घंटे में 290 नए मामले सामने आए
दिल्ली में 24 घंटे में 290 नए मामले सामने आए हैं. यहां संक्रमण दर 0.55% है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में 290 नए कोरोना मामले मिले हैं. एक की मौत हुई है. दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 1,103 है, इनमें से 583 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. पिछले कुछ दिनों में ओमिक्रॉन वायरस के खतरे के बीच मामलों की संख्या में तेजी आई है. जयपुर में कोरोना मामलों में उछाल देखने को मिला है. राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, एक दिन में कोविड-19 के 46 नए मामले सामने आए हैं।
गुरुग्राम में लगातार बढ़ रहा संक्रमण
गुरुग्राम में लगातार संक्रमण बढ़ रहा है. बीते 24 घंटों में 68 संक्रमित केस मिले हैं. साइबर सिटी में बीते एक हफ्ते में 271 नए कोरोना केस सामने आए हैं. 101 संक्रमित मरीज हुए कोरोना से ठीक हुए हैं. ओडिशा में 4 नए ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं. इनमें दो नाइजीरिया से, एक संयुक्त अरब अमीरात से और दूसरा सऊदी अरब से आया था. इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज में उनकी जीनोम सीक्वेंसिंग की गई. ओडिशा में ओमिक्रॉन केसों की कुल संख्या 8 हो गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved