नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2020-21 FY 2020-21() के लिए 25 दिसंबर तक 4.43 करोड़ से ज्यादा (Over 4.43 crore ) आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल (Income Tax Returns (ITRs) filed) किए गए हैं। क्रिसमस के अवकाश पर 25 दिसंबर को 11.68 लाख से ज्यादा आयकर रिटर्न दाखिल किए गए हैं।
आयकर विभाग ने रविवार को एक ट्वीट कर बताया कि 25 दिसंबर तक दाखिल किए गए कुल 4,43,17,697 आयकर रिटर्न में 2.41 करोड़ से ज्यादा आईटीआर-1 और लगभग 1.09 करोड़ आईटीआर-4 हैं। ये सभी आईटीआर वित्त वर्ष 2020-21 (आकलन वर्ष 2021-22) के लिए दाखिल किए गए हैं।
विभाग ने ट्वीट में कहा है कि 25 दिसंबर को 11,68,027 आईटीआर दाखिल किए गए। इसके साथ ही विभाग ने एसएमएस और ई-मेल भेजकर करदाताओं को समय से अपना आईटीआर दाखिल करने की याद दिलाई है। व्यक्तिगत आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए बढ़ाई गई अंतिम समय-सीमा 31 दिसंबर, 2021 को खत्म हो रही है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved