भोपाल। बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Bollywood actress Sunny Leone) के हाल ही में रिलीज हुए गाने ‘मधुबन में राधिका’ (Madhuban Mein Radhika) को लेकर उठा विवाद फिलहाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. वृंदावन में गाने को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के बाद अब मध्य प्रदेश में भी इस विवाद(Madhya Pradesh also this dispute) की चिंगारी जल गई है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra) ने सनी लियोनी (Sunny Leone) के इस गाने पर निशाना साधते हुए एक्ट्रेस और गाने के मेकर्स के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है. नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) का कहना है कि मेकर्स जल्द से जल्द सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से इस गाने को हटाएं.
नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा कि सनी लियोनी को इस गाने के लिए माफी मांगनी होगी. अगर तीन दिनों के अंदर इस गाने को यूट्यूब से नहीं हटाया गया तो सनी लियोनी और कंपोजर साकिब तोशी के खिलाफ राज्य सरकार एक्शन लेगी. मिश्रा ने यह भी कहा कि उनके द्वारा सनी लियोनी के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved