नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आगामी विधानसभा चुनाव (Upcoming assembly elections) से पहले वहां की महिला वोटरों का मिजाज (mood of women voters) समझना जरूरी है। 2007 विधानसभा चुनाव से अब तक महिला वोटरों ने जिस पार्टी को ज्यादा वोट किया है, उसी पार्टी की सरकार सत्ता में आई है।
CSDS के आंकड़ों के मुताबिक, 2007 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को 8 प्रतिशत महिलाओं ने वोट किया, जबकि बीजेपी को 16 प्रतिशत, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) 32 प्रतिशत और समाजवादी पार्टी को 26 फीसदी महिलाओं ने वोट किया था. 2007 में मायावती के हाथ में सत्ता की कमान थी।
वहीं, 2012 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 12 फीसदी, बीजेपी को 14 फीसदी को, बीएसपी को 25 फीसदी और समाजवादी पार्टी को 31 प्रतिशत महिलाओं ने वोट किया था, तब अखिलेश यादव सूबे के सीएम बने थे.
अगर बात 2017 विधानसभा चुनाव की जाए तो यूपी में बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा था, उस वक्त योगी आदित्यनाथ सीएम चेहरा नहीं थे. इस चुनाव में बीजेपी गठबंधन ने रिकॉर्ड 325 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में बीजेपी को 41 फीसदी, कांग्रेस को 5 फीसदी, बीएसपी को 23 फीसदी और समाजवादी पार्टी को 20 फीसदी महिलाओं ने वोट किया था।
यूपी में वोटिंग के लिए पहुंचे वोटर
2007 विधानसभा चुनाव में 49.35 फीसदी पुरुष और 41.92 प्रतिशत महिलाओं ने वोट किया था, जबकि कुल वोटिंग 45.95 फीसदी हुई थी. वहीं, 2012 के चुनाव में 58.68 फीसदी पुरुष और 60.28 प्रतिशत महिलाओं ने वोट डाला था, जबकि कुल वोटिंग 59.52% हुई थी.
2017 विधानसभा चुनाव में भी महिलाओं ने बढ़चढ़ कर दिलचस्पी दिखाई थी. इस चुनाव में पुरुष 59.15 फीसदी और 63.31 प्रतिशत महिलाओं ने वोट किया था, जबकि कुल वोटिंग 60.94% हुई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved