• img-fluid

    मप्रः एक वर्ष में होगी बेकलॉग के रिक्त पदों की भर्ती : सीएम शिवराज

  • December 26, 2021

    – मुख्यमंत्री ने जनजातीय विद्यार्थियों से किया संवाद, तीर-कमान लेकर थिरके भी

    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि एक वर्ष में प्रदेश में बेकलॉग के रिक्त पदों (Backlog vacancies will be recruited in one year) की भर्ती की जाएगी। भर्ती के लिए शासन एक विशेष अभियान चला रहा है। इसमें विशेष प्रशिक्षण देकर भर्तियाँ होगी। साथ ही इंदौर में अलग-अलग केंद्र बनाकर विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा। संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य भी यही है कि आपकी समस्याओं का समाधान आपके साथ मिल कर किया जाए।

    मुख्यमंत्री चौहान शनिवार को इंदौर के राजीव गांधी चौराहे स्थित शुभकाराज गार्डन में एकलव्य विद्यार्थी सम्मेलन में जनजातीय विद्यार्थियों के साथ संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इंदौर, भोपाल और जबलपुर जैसे शहरों में रहकर पढ़ने वाले जनजातीय समुदाय के विद्यार्थियों को होने वाली परेशानियों और समस्याओं को दूर कर बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यक्रम में मंत्री तुलसीराम सिलावट व उषा ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी, गजेन्द्र सिंह पटेल और विधायक उपस्थित रहे।

    जनजातीय प्रतिभाओं को देख मुख्यमंत्री हुए प्रभावित
    मुख्यमंत्री ने एकलव्य विद्यार्थी सम्मेलन में बनाए गए पंजीयन केन्द्रों का अवलोकन किया। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा भरे गए पंजीयन फार्म में उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री विद्यार्थियों के बीच पहुंचे और उनका अभिवादन किया। मंच पर आकांक्षा छात्रावास की छात्राओं और धार जिले के बाग के जनजातीय कलाकारों के साथ अपने हाथों में तीर कमान लेकर लोक नृत्य किया। कलाकारों के साथ मुख्यमंत्री ने जमकर नृत्य किया। विद्यार्थी संवाद के बाद मुख्यमंत्री ने जनजातीय समुदाय के विद्यार्थियों के साथ भोजन भी किया।

    जितेन्द्र ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
    इंदौर में रहकर अध्ययन कर रहे खण्डवा में आशापुर के बीएससी के छात्र जितेन्द्र बारे ने संवाद में कहा कि यह अच्छा अवसर है जहाँ कई विद्यार्थी अपनी समस्याओं को मुख्यमंत्री के सामने रख सकते हैं। छात्र जितेन्द्र ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टंट्या मामा की पुण्य-तिथि पर गौरव यात्रा आयोजित कर जनजातीय समुदाय को गौरवान्वित किया है। इसके लिए सभी छात्रों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मप्र में कोरोना के 42 नये मामले, 18 स्वस्थ हुए

    Sun Dec 26 , 2021
    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों कोरोना संक्रमण के मामलों (cases of corona infection these days) में इजाफा देखने को मिल रहा है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 42 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 18 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved