• img-fluid

    पंजाब में 22 किसान संगठनों ने संयुक्त समाज मोर्चा बनाकर किया चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान

  • December 25, 2021


    चंडीगढ़ । अगले साल होने वाले पंजाब (Punjab) चुनाव से पहले किसान संगठनों के 22 गुट (22 Farmer Organizations) ने संयुक्त समाज मोर्चा बनाकर (Forming a United Samaj Morcha) चुनावी मैदान (Electoral fray) में उतरने का ऐलान कर दिया (Announced to Enter) है।


    इन किसान संगठनों ने चंडीगढ़ में शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस करके इसकी घोषणा भी कर दी है। किसान नेताओं की ओर से जानकारी दी गई है कि पंजाब विधानसभा चुनाव में लड़ने के लिए इन्होंने एक संयुक्त समाज मोर्चा बनाया है, जिसके तले ये संगठन आगामी चुनाव लड़ेंगे। इसका नेतृत्व बलबीर सिंह राजेवाल करेंगे। किसान आंदोलन के दौरान इन संगठनों ने संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले आंदोलन में भाग लिया था। अब जब सरकार की तरफ से किसानों की मांगे माने जाने के बाद आंदोलन स्थगित हो चुका, तब 22 संगठन पंजाब चुनाव में उतरने की तैयारी कर रहे हैं।

    मिली जानकारी के अनुसार बीकेयू (डकौंडा) और बीकेयू (लखोवाल) सहित तीन संगठन जल्द ही तय करेंगे कि उन्हें इस पार्टी में शामिल होना है या नहीं। नई पार्टी सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। किसान नेताओं ने शनिवार को इसकी पुष्टि भी कर दी है। राजेवाल ने कहा कि तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के बाद, पंजाब के लोगों से चुनाव लड़ने के लिए उन पर भारी दबाव था। पंजाब को ड्रग्स, बेरोजगारी और राज्य से युवाओं के पलायन जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा- हमें व्यवस्था बदलने की जरूरत है और हम लोगों से इस मोर्चा का समर्थन करने की अपील करते हैं”।

    इससे पहले एसकेएम की कोर कमेटी के सदस्य गुरनाम सिंह चढूनी भी एक राजनीतिक संगठन संयुक्त संघर्ष पार्टी बनाने का ऐलान कर चुके हैं। हालांकि एसकेएम से जुड़े कई किसान संगठनों ने चुनाव से दूर रहने का फैसला किया है। इसमें कीर्ति किसान संघ, क्रांतिकारी किसान संघ, बीकेयू-क्रांतिकारी, दोआबा संघर्ष समिति, बीकेयू-सिद्धूपुर, किसान संघर्ष समिति और जय किसान आंदोलन चुनावी मैदान में उतरने के खिलाफ हैं, वहीं राजनीति में उतरने के सवाल पर संयुक्त किसान मोर्चा ने अपना रुख पहले ही स्पष्ट कर दिया है। मोर्चा ने खुद को राजनीति से अलग करते हुए कहा है कि चुनाव प्रचार में एसकेएम के नाम का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।

    Share:

    दीप पॉलिमर्स लिमिटेड ने नई यूनिट स्थापित करने बनाई यह योजना

    Sat Dec 25 , 2021
    गांधीनगर। बीएसई में सूचीबद्ध, दीप पॉलिमर लिमिटेड (Deep Polymers Limited), गुजरात के कलोल में अंतरराष्ट्रीय मानकों द्वारा मान्यता प्राप्त अल्ट्रा-मॉडर्न मशीनरी से लैस अपनी अत्याधुनिक निर्माण सुविधा में एंटीफैब-फिलर (antifab filler) का निर्माण करती है। दीप पॉलिमर लिमिटेड (Deep Polymers Limited) ने बीएसई को सूचित किया है कि निरंतर विकास और नवाचार पर ध्यान केंद्रित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved