• img-fluid

    प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों के खिलाफ तीसरे दिन भी कार्रवाई

  • December 25, 2021

     

    इंदौर। मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने नदियों में प्रदूषण (Pollution) फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं कान्ह नदी को दूषित करने वाली फैक्ट्रियों (factories) के खिलाफ तीसरे दिन भी प्रशासन ने कार्रवाई जारी रखी। दो फैक्ट्रियों (factories) को सील किया गया। उल्लेखनीय है कि अग्निबाण ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Pollution Control Board) की कार्रवाई की पोलपट्टी खोली थी, जिसके बाद भोपाल (Bhopal) तक हल्ला मचा और कलेक्टर (Collector) ने भी सख्ती से कार्रवाई शुरू करवाई।


    कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) के निर्देशन में इंडस्ट्रियल वेस्ट सीधा (Industrial Waste) नदी एवं नालों में छोडक़र पर्यावरण प्रदूषित करने वाली औद्योगिक इकाइयों (Industrial Units) के विरूद्ध जिला प्रशासन (District Administration) द्वारा सतत कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज अपर कलेक्टर श्री पवन जैन द्वारा चंद्रगुप्त चौराहा के पास स्थित इंडस्ट्रियल एरिया की दो फेक्ट्री टेक्नोक्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड इंडस्ट्री एवं प्रतिभा पैकवेल प्राइवेट लिमिटेड का प्रोडक्शन यूनिट सील करने की कार्रवाई की गई। प्रशासनिक एवं प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की टीम द्वारा उक्त फेक्ट्रियों के औचक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि टेक्नोक्राफ्ट इंडस्ट्री के परिसर में ना ही कोई एफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित है एवं इंडस्ट्रियल वेस्ट को सीधा नाले में डिस्चार्ज किया जा रहा है। इसी तरह प्रतिभा पैकवेल प्राइवेट लिमिटेड का एफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट भी बंद पाया गया। बिना प्रायमरी ट्रीटमेंट के ऐसा करना प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के नियमों का उल्लंघन है।

    Share:

    भोपाल में अंदर तक घुस आया तेंदुआ, प्रशासन ने बंद कराया स्वर्ण जयंती पार्क  

    Sat Dec 25 , 2021
    भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तेंदुए का मूवमेंट रजिस्टर हुआ है। वह शाहपुरा के पास स्थित स्वर्ण जयंती पार्क में दिखाई दिया है। इस पार्क में रोज ही 3 से 4 हजार लोग चहलकदमी करते हैं। तेंदुए की मूवमेंट को देखते हुए फिलहाल पार्क को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved