जबलपुर। ओमती थाने में दर्ज एक प्रकरण के बाद फरार होकर महाराष्ट्र पुणे में फरारी काट रहे एक आरोपी को बीती रात पुलिस ने धर दबोचा और उसे शहर लेकर आई। जिसके बाद आरोपी से पूछताछ जारी है। आरोपी की गिरफ्तारी पर एसपी ने पांच हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। ओमती टीआई एस.पी.एस. बघेल ने बताया कि ओमती थाने में दर्ज एक प्रकरण में गोविंद पटेल निवासी कृष्णा हाईट, पटेल मोहल्ला ग्वारीघाट का घटना दिनॉक से फरार था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गयी, किन्तु गिरफ्तारी नहीं की जा सकी थी।
फरार आरोपी गोविंद पटेल पिता लोकमन पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी कृष्णा हाईट, पटेल मोहल्ला ग्वारीघाट को गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले या गिरफ्तारी में सहयोग प्रदान करने वाले को पांच हजार रुपये के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने की थी। पतासाजी के दौरान आरोपी गोविंद पटेल के पुणे महाराष्ट्र में होने की जानकारी मिली। जिस पर पुलिस टीम ने पहुंचकर आरोपी गोविंद पटेल उम्र 45 वर्ष निवासी कृष्णा हाईट, पटेल मोहल्ला थाना ग्वारीघाट हाल निवासी कृष्णा नगर हडपसर जिला पुणे महराष्ट्र को अभिरक्षा में लेते हुये उसे शहर के ओमती थाने लाकर उसकी विधिवत् गिरफ्तारी की गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved