img-fluid

MP: घरेलू विवाद से करनी पड़ी आत्महत्या, पुलिस को थी पूरी जानकारी, पत्नी को गिरफ्तार करने की मांग

December 25, 2021

भोपाल। भोपाल (Bhopal) में एक परिवार के घरेलू विवाद (domestic dispute) में शुक्रवार को एक वीडियो वायरल (video viral) हुआ जिसमें राकेश जाटव (Rakesh Jatav) ने आत्महत्या करने का बयान वीडियो में रिकॉर्ड करके वायरल कर दिया। शाम को उसका शव रेलवे लाइन (Railway Line) पर कटा हुआ मिला। अब पुलिस में मर्ग कायम हो गया है और वायरल वीडियो के आधार पर मृतक की पत्नी की परेशानियां शुरू होने वाली हैं। उसने टीटीनगर पुलिस थाना प्रभारी (TTnagar police station in-charge) को इस मामले की पूरी जानकारी होने की बात भी कही और मौत के बाद पत्नी को गिरफ्तार करने की मांग की।


राकेश जाटव (Rakesh Jatav) मजदूरी करता था और उसका भोपाल के बाहर भी आना-जाना रहता था। उसके माता-पिता अलग रहते थे और वह चाहता था कि जब वह भोपाल के बाहर जाए तो पत्नी माता-पिता के साथ रहे। मगर इसके लिए पत्नी तैयार नहीं थी। इसको लेकर उनके बीच आए दिन वाद-विवाद होता रहता था। कुछ दिनों से उनके बीच इसी मुद्दे पर विवाद चल रहा था जिसमें दोनों टीटीनगर पुलिस थाने (TTnagar Police Station) भी पहुंचे थे। टीटीनगर पुलिस थाना पुलिस ने पति-पत्नी के बीच सुलह कराने का प्रयास किया और इसके लिए महिला पुलिस (women police) की मदद भी ली गई। राकेश अपनी बात पर अड़ा था तो उसकी पत्नी का तर्क था कि वह अपनी गृहस्थी बार-बार इधर-उधर कैसे ले जा सकती है।

रेलवे लाइन पर राकेश जाटव (Rakesh Jatav) की लाश मिलने के बाद हबीबगंज पुलिस थाना (Habibganj Police Station) में मर्ग कायम किया गया है। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है और वायरल वीडियो भी जांच के दायरे में है। वहीं, मृतक के परिजनों ने बहू पर आरोप लगाया है कि उसके द्वारा दो दिन पहले गुंडे भेजकर धमकाया गया था। इस बारे में टीटीनगर पुलिस का कहना है कि उक्त घटना में एफआईआर दर्ज (FIR registered) करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।

Share:

देश में ओमिक्रॉन बेअसर, 415 में से 150 मरीज पूरी तरह ठीक , शेष में सामान्य लक्षण

Sat Dec 25 , 2021
नई दिल्ली। देश में ओमिक्रॉन (omicron) साबित हो रहा है। 17 राज्यों (States) के 415 लोगों में इसकी पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 181 मरीजों का परीक्षण (test)  करने पर पाया गया कि 114 मरीज (patient) पूरी तरह ठीक हो गए, जबकि शेष में सामान्य लक्षण हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (health ministry) के अनुसार जिन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved