इन्दौर। लगातार एक सप्ताह से चल रहे किसान आंदोलन (peasant movement) को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं हो सका है। किसान अभी भी पंजाब (Punjab) में रेल पटरियों पर अपनी मांगों को लेकर डटे हुए है।
पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते रेल यातायात (rail traffic) बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। इंदौर की दो ट्रेनें इससे प्रभावित हुई हैं। इनमें मालवा एक्सप्रेस और अमृतसर एक्सप्रेस (Malwa Express and Amritsar Express) शामिल हैं। मालवा एक्सप्रेस को कल दिल्ली (Delhi) में ही शार्ट टर्मिनेट करना पड़ा। इसके बाद यह यह ट्रेन आज दिल्ली से ही इंदौर के लिए चलाई जाएगी। कल भी जो ट्रेन इंदौर (Indore) से रवाना हुई है, वह भी दिल्ली में ही शार्ट टर्मिनेट की गई है, जिसे कल दिल्ली से ही चलाया जाएगा, वहीं अमृतसर एक्सपे्रस को आज मेरठ स्टेशन पर रोका गया है। इस ट्रेन को यहीं खत्म कर दिया गया है।
कल यह ट्रेन मेरठ (Meerut) से ही इंदौर के लिए रवाना होगी। इसके अलावा मंडल की कई महत्वपूर्ण ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं। इनमें बान्द्रा से अम़ृतसर के बीच चलने वाली ट्रेन को लगातार दो दिन से लुधियाना (Ludhiana) में शार्ट टर्मिनेट किया जा रहा है और वहीं से ट्रेन को वापस बान्द्रा के लिए चलाया जा रहा है। यह ट्रेन रतलाम स्टेशन से निकलती है, वहीं बान्द्रा-वैष्णोदेवी के बीच चलने वाली ट्रेन को भी मालवा एक्सप्रेस की तरह दिल्ली से ही चलाया जा रहा है।
मुंबई सेंट्रल (Mumbai Central)-अमृतसर ए$क्सप्रेस जो कल मुंबई से रवाना हुई थी, उसे लुधियाना में रोक दिया गया और वहीं शार्ट टर्मिनेट कर दिया। यह ट्रेन वापसी में भी लुनिधाना से ही चलाई जाएगी। अभी तय नहीं है कि पंजाब का रूट कब खुलेगा, तब तक यात्रियों का परेशान होना तय है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved