भोपाल। मप्र लोकसेवा आयोग (पीएससी) के अटके परीक्षा परिणामों से परेशान साढ़े तीन लाख युवाओं को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है। राज्यसेवा मुख्य परीक्षा 2019 और राज्यसेवा परीक्षा 2020 के परीक्षा परिणाम तीन से चार दिनों में जारी हो जाएंगे।पीएससी मुख्यालय में परीक्षा परिणाम तैयार करने का काम शुरू हो चुका है। आखिरी दौर की स्क्रूटनी जारी है। दो दिन में स्क्रूटनी का काम पूरा होने की उम्मीद हैै। इसके बाद पीएससी कभी भी परीक्षा परिणाम घोषित कर सकता है। मुख्य परीक्षा मार्च में आयोजित हुई थी जबकि कोरोना काल के बीच जुलाई में राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 आयोजित हुई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved