• img-fluid

    करीना कपूर की कोविड रिपोर्ट आयी निगेटिव, नहीं था ओमिक्रॉन वाला वायरस

  • December 25, 2021

    मुंबई। करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) बीते 12 दिनों से क्वारंटीन(Quarantine for 12 days) हैं. लेकिन अब उनके फैंस के लिए खुशखबरी है. एक्ट्रेस की कोविड 19 रिपोर्ट निगेटिव (Actress’s Covid 19 report negative)आ गई है. इसके साथ ही कोविड 19(Covid 19) होने के बाद करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) का ओमिक्रॉन के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट(Genome Sequencing Test for Omicron) भी हुआ था. इसकी रिपोर्ट अब आ गई है जो कि फैंस के लिए राहत भरी है.
    कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) का ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते केस के कारण जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट(Genome Sequencing Test ) भी हुआ था. ताकि ये पता चल जाए कि एक्ट्रेस कहीं ओमिक्रॉन की चपेट में तो नहीं आ गई. इस टेस्ट की रिपोर्ट अब आ गई है जो कि निगेटिव है.वहीं करीना ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी भी दी कि उनकी कोविड 19 रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई है.



    करीना कपूर खान के अलावा अमृता अरोड़ा, सीमा खान (सोहेल खान की पत्नी) और महीप कपूर (अभिनेता संजय कपूर की पत्नी) की ओमिक्रॉन रिपोर्ट भी आ गई है जो कि निगेटिव है.
    करीना कपूर खान, अमृता अरोड़ा, सीमा खान (सोहेल खान की पत्नी) और महीप कपूर (अभिनेता संजय कपूर की पत्नी) करण जौहर की पार्टी से आने के बाद कोविड पॉजिटिव हो गए थे. जिसके बाद करीना और बाकी सभी ने खुद को क्वारंटीन कर लिया था. करीना कोविड 19 पॉजिटिव होने के बाद अपने दोनों बच्चों और पति सैफ को बहुत मिस कर रही हैं. जिसका सबूत सोशल मीडिया है जिस पर वो लगातार पोस्ट कर रही हैं.
    करीना कपूर ने क्वारंटीन में जमकर लजीज खानों का लुत्फ उठाया. इंस्टा स्टोरी पर एक्ट्रेस ने पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा कि वो ‘मक्खन को खाना बंद नहीं कर सकती.’
    ब्लॉबस्टर फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम के’ 20 साल होने पर करण जौहर ने पार्टी रखी थी. इसी पार्टी में शरीक होने करीना के अलावा अमृता, सीमा खान और महीप कपूर गए थे. जिसके बाद ये सभी कोरोना संक्रमित हो गए थे.

    Share:

    जापान : अब दुनिया की पहली 'डुअल-मोड व्हीकल' सेवा शुरू, सड़क के साथ रेलवे ट्रैक पर भी दौड़ेगा वाहन

    Sat Dec 25 , 2021
    नई दिल्‍ली । आपने आमतौर पर बस को सड़कों पर और ट्रेन को लोहे की बनी पटरियों पर दौड़ते देखा होगा. अब दुनिया की पहली ‘डुअल-मोड व्हीकल’ सेवा (Dual-mode vehicle service) शुरू हो गई है, जिसमें एक बस को ट्रेन की पटरियों पर दौड़ते देखा जा सकेगा. जी हां, जापान में DMV सेवा का परिचालन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved