• img-fluid

    तलाक केस में इजरायल की कोर्ट का अनोखा फैसला, पति को रहना होगा 8000 ‘कैद’!

  • December 25, 2021

    कैनबरा। शादी के बाद अगर पति पत्‍नी में खटास (After marriage, if husband wife is upset) आ जाए तो कई बार अलगाव तक कहानी पहुंच जाती है. कई कहानियां तलाक तक पहुंच जाती हैं, लेकिन कई देशों के तलाक के कानून ऐसे हैं. जिनमें सजा की कल्‍पना आप कर नहीं सकते…सजा कितनी हो सकती है ? 10 साल .. 50 साल… 100 साल …. इतनी नहीं ….बल्कि इससे भी ज्‍यादा….8000 साल की सजा सुनाई गई है. इतने सालों की सजा सुनकर आप चौक सकते हैं, लेकिन ये हकीकत है.
    ऑस्‍ट्रेलिया के रहने वाले नॉम हुपर्ट (Noam Huppert) शख्‍स को इजरायल (Isreal) छोड़ने से बैन कर दिया है. क्‍योंकि उसकी पत्‍नी ने उसके खिलाफ तलाक का केस (Divorce case) दायर किया है.



    इजरायल (Isreal) के कोर्ट ने जो सजा सुनाई है, उसके अनुसार, वह 31 दिसंबर 9999 तक, देश छोड़कर नहीं जा सकता है. अगर उसे इस सजा से बचना है तो उसे 3 मिलियन डॉलर (लगभग 47 करोड़ रुपए) देने होंगे. नॉम को इतने पैसे बच्‍चों की परवरिश के लिए देने होंगे. अगर इतने पैसे दे दिए तो उसे सजा से मुक्ति मिल सकती है, वरना उसे इजरायल में ही रहना होगा.
    इस मामले को ब्रिटिश जर्नलिस्‍ट Marianne Azizi ने उठाया है, उसका कहना है कि इस तरह की दिक्‍कत कई ऑस्‍ट्रेलिया नागरिक हो सकती हैं, जो ऐसी दिक्‍कत को झेल रहे हों. उन्‍होंने कहा कि हालांकि इस बारे में दूतावास से कोई जानकारी नहीं मिली है.
    ऑस्‍ट्रेलिया(Australia) का रहने वाला ये शख्‍स 2012 में अपने दो बच्‍चों के साथ इजरायल में रहने आया था. तभी उसकी पत्‍नी ने इजरायल में मौजूद कोर्ट में उसके खिलाफ तलाक का केस दायर कर दिया था. इस सजा पर मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाए हैं. कोर्ट ने जो सुनाई है, उसके मुताबिक ये शख्‍स छुट्टी मनाने और काम करने के लिए भी बाहर नहीं जा सकता है.

    Share:

    देश में तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन, हर घंटे मिल रहे पांच मरीज, जाने राज्‍यों का हाल

    Sat Dec 25 , 2021
    नई दिल्‍ली । देश में ओमिक्रॉन (omicron) तेजी से पांव पसार रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने बताया कि बीते 24 घंटे में देश में पहली बार सबसे अधिक 122 लोगों में ओमिक्रॉन मिला है। यानी औसतन हर घंटे 5 मरीज मिल रहे हैं। ओमिक्रॉन से ग्रसित मरीजों की संख्या 358 हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved