img-fluid

IAS  अधिकारी पर जिला पंचायत सदस्य ने उठाई चप्पल,  गलत शब्दों के इस्तेमाल का आरोप

December 24, 2021

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुंगेली जिले (District) में जिला पंचायत सीईओ (Panchayat CEO)को महिला नेता ने चप्पल से पीटने की कोशिश की। महिला जिला पंचायत की सदस्य है और उसका आरोप है कि आईएएस अधिकारी (IAS Officer) ने जातिसूचक कमेंट किया। उसने सीईओ (Ceo) को पुलिस (Police) बुलाने की धमकी भी दी। इधर, सीईओ के साथ इस व्यवहार को लेकर आईएएस एसोसिएशन (IAS Association)  ने आपत्ति जताई है। पूरी घटना जिला पंचायत ऑफिस (Panchayat Office) की है। मुंगेली जिला पंचायत में सीईओ रोहित व्यास (CEO Rohit Vyas) 2017 बैच के IAS अफसर हैं। जिला पंचायत सदस्य लैला ननकू को क्षेत्र के विकास कार्य के लिए राशि स्वीकृत करवानी थी। लैला का आरोप है कि जिला पंचायत सीईओ उसे बार-बार टाल रहे थे। गुरुवार को जब वह मिलने पहुंची तो अफसर की उनके साथ बहस हो गई। अधिकारी ने कथित रूप से कहा कि तुम इस जाति की हो, इस वजह से तुम लोग नहीं सुधर सकते।


सीईओ की बात सुनकर लैला ने चप्पल उठा लिया। अफसर ने पुलिस को फोन किया तो महिला ने कहा बुला ले, पुलिस को देखती हूं। महिला ने अब इस मामले में एसपी से लिखित शिकायत की है और आईएएस अधिकारी पर जातिगत आधार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। दूसरी ओर, आईएएस अधिकारी भी महिला जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ शिकायत करने की तैयारी में हैं। जिले के एसपी डीआर आंचला ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।  रोहित व्यास ने मामले की शिकायत प्रदेश के चीफ सेक्रेट्ररी और आईएएस एसोसिएशन के अफसरों से की है। घटना से एसोसिएशन के अफसर भी गुस्से में हैं।

Share:

UP में Income tax की सबसे बड़ी रिकवरी, नोटों के बंडल लेजाने के लिए मंगाना पड़ा ट्रक

Fri Dec 24 , 2021
कानपुर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)में विधान सभा चुनाव (Assembly Elections) सिर पर हैं और ऐसे में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ज्यादा अलर्ट (Alerts) हो गया है ताकि चुनाव (election) में पैसे का गलत इस्तेमाल रोका जा सके।  इस कड़ी में सपा नेताओं पर छापेमारी के बाद गुरुवार को कानपुर (Kanpur)के इत्र कारोबारी (one […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved