• img-fluid

    भारत में Omicron के मामलों में आयी तेजी, संख्‍या बढ़कर 358 हुई

  • December 24, 2021

    नई दिल्ली । देश में कोरोना (corona) के नये वेरियंट ओमिक्रोन (New Variants Omicron) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के मुताबिक देश में ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 358 हो गए हैं। इनमें से 114 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश के 17 राज्यों में ओमिक्रोन के मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं।

    शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र (Maharashtra) में ओमिक्रोन के अब तक 88 मामले रिपोर्ट हो चुके हैं। वहीं दिल्ली में यह संख्या तेजी से बढ़ कर 67 हो गई है। तेलंगाना में 38, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31, राजस्थान में 22, केरल में 27, गुजरात में 30, हरियाणा और ओडिशा में 4-4, जम्मू व कश्मीर और पश्चिम बंगाल में 3-3, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में 2-2, चंडीगढ़, लद्दाख, उत्तराखंड में एक-एक ओमिक्रोन के मामले रिपोर्ट किए गए हैं।


    कोरोना के 6 हजार से ज्यादा नए मामले
    देश में कोरोना के नए मामलों में भी थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 06 हजार, 650 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 7 हजार 051 रही। इस दौरान देश में कोरोना से 374 लोगों की मौत हुई है।

    देश में अभी भी केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में यहां दो हजार 514 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यहां मौत भी अधिक रिपोर्ट हो रही है। शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में यहां कुल 323 मौत हुईं, जिसमें 54 मौत 23 दिसम्बर को रिपोर्ट की गईं और 269 मौत को जांच के बाद सूची में जोड़ा गया है।

    शुक्रवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस समय देश में 77 हजार, 516 एक्टिव मामले हैं। कोरोना से अबतक तीन करोड़, 42 लाख, 15 हजार, 977 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना का रिकवरी रेट 98.40 प्रतिशत है।

    इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 11 लाख 65 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक अबतक कुल 66 करोड़, 98 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में 140.31 करोड़ कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

    Share:

    दिग्गज गेंदबाज Harbhajan Singh ने लिया संन्यास, भारत के लिए 23 साल में लिए 711 विकेट

    Fri Dec 24 , 2021
    नई दिल्ली। भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने शुक्रवार (24 दिसंबर) को सोशल मीडिया पर अपने संन्यास का एलान किया। हरभजन ने भारत के लिए 23 साल में 711 विकेट लिए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हरभजन किसी आईपीएल टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved