img-fluid

जम्‍मू-कश्‍मीर : अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को किया ढेर

December 24, 2021

अनंतनाग । अनंतनाग जिले (Anantnag District) के अरवानी क्षेत्र में शुक्रवार सुबह आतंकियों (terrorists) तथा सुरक्षाबलों (security forces) के बीच शुरू हुई मुठभेड़ (Encounter) में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। आतंकी की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। क्षेत्र में अन्य आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सुरक्षाबलों ने अभियान जारी रखा है।


जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह अनंतनाग पुलिस को जिले के अरवानी क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली। सूचना प्राप्त होते ही सेना तथा सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर पुलिस ने क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देखकर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ के शुरूआती दौर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण का मौका दिया लेकिन जब वह नहीं माने तो सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया। क्षेत्र में फिलहाल सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।

Share:

कोविड फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, मुंबई क्राइम ब्रांच ने दो लोगों को पकड़ा

Fri Dec 24 , 2021
मुंबई। मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने फर्जी कोविड प्रमाणपत्र बनाने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कुर्ला पुलिस स्टेशन में एल-वार्ड के सहायक चिकित्सा अधिकारी द्वारा कराई गई शिकायत पर की गई है। क्राइम ब्रांच पुलिस के मुताबिक, जिन लोगों ने कोरोना का टीका नहीं लिया था, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved