इन्दौर। सुभाष मार्ग (Subhash Marg) के रहवासी आज दोपहर से हस्ताक्षर अभियान (signature campaign) शुरू करने वाले हैं और इसके साथ ही वे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) से मुलाकात करने के लिए नेताओं से समय दिलवाने की मांग रहें हैं, ताकि अपना पक्ष रख सके। दोपहर में सारे रहवासी विधायक और सांसद (MLA and MP) के घर भी जाएंगे।
कई रहवसियों ने कल शाम से अपने घरों के बाहर काले रंगों के होर्डिंग, पोस्टर, बैनर (billboards, posters, banners) लगाना शुरू कर दिए हैं, जिस पर निगम कार्रवाई का विरोध करते हुए सडक़ की चौड़ाई 80 फीट करने की मांग की है, ताकि लोगों के घर बच सकें। रहवासियों के संयुक्त मोर्चे ने आज दोपहर से पूरे क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान चलाने की बात कही है, ताकि सारे लोग जागरूक होकर इस मामले में एक साथ खड़े हो सकें। हालांकि दूसरी ओर नगर निगम ने सडक़ पर सेंटर लाइन का काम अधिकांश हिस्सों में पूरा कर लिया है और अब निशान लगाने की कार्रवाई के पहले ही वहां विवाद शुरू हो गए हैं।
रहवासियों का कहना है कि वे आज दोपहर में क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय (MLA Akash Vijayvargiya) और सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) से मुलाकात कर अपनी पीड़ा बताएंगे, साथ ही उन्हें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मिलने के लिए समय दिलवाने की मांग करेंगे। रहवासियों का कहना है कि अगर समय मिल जाता है तो बहुत बेहतर रहेगा, अन्यथा वे अपने स्तर पर किसी भी कार्यक्रम में जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी व्यथा बताएंगे, ताकि उन तक भी मामला पहुंच सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved