मुंबई । भोजपुरी एक्शन स्टार समर सिंह (bhojpuri action star samar singh) का नया म्यूजिक अल्बम रिलीज (new music album release) हुआ है, जो काफी पसंद किया जा रहा है। इस सांग को समर सिंह और शिल्पी राज (Samar Singh and Shilpi Raj) ने साथ मिलकर गाया है। नए गाने के बोल हैं ‘पतरी कमरिया’। वीडियो में समर सिंह नीलम गिरी के साथ रोमांटिक अंदाज में दुबई की सड़कों पर रोमांस करते नजर आ रहे हैं।
इस सांग को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने दुबई में फिल्माया है। ये भोजपुरी इंडस्ट्री का सुनहरा दौर चल रहा है जो आज भोजौरी एलबम्स की शूटिंग भी विदेशों में होने लगी है। ‘पतरी कमरिया’ को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल ने जारी किया है जो रिलीज होते ही वायरल हो गया है। दर्शकों ने गाने को हाथोंहाथ लिया है। वैसे भी सोशल मीडिया में समर सिंह और नीलम गिरी की गजब की फैन फॉलोइंग हैं।
‘पतली कमरिया’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने को समर सिंह ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है। इस गाने को गोलू यादव ने लिखा है, जबकि इसका संगीत रौशन हेगड़े ने तैयार किया है। म्यूजिक अल्बम का निर्देशन डायरेक्टर भोजपुरिया ने किया है। कोरियोग्राफर गोल्डी जैसवाल, एडीटर मीत जी, डीआई रोहित हैं। अरेंजर आकाश सिंह ने किया है। इस सांग के फुल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के पास हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved