• img-fluid

    लुधियाना हमला: घटना के दिन और पहले खुफिया ऐजेंसियों ने दी थी चेतावनी, फिर कहा हुई चूक?

  • December 24, 2021

    नई दिल्‍ली. पंजाब (Punjab) के लुधियाना कोर्ट परिसर में हुए बम धमाके में हाई ग्रेड एक्सप्लोसिव इस्तेमाल होने की जानकारी सामने आ रही है. फॉरेंसिंक और बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड (bomb disposal squad) को हाई ग्रेड एक्सप्लोसिव मिला है. इसके अलावा एक अहम जानकारी ये भी सामने आई है कि पंजाब में आतंकी हमले होने को लेकर तीन बार खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया था. बावजूद इसके हुए धमाके ने सुरक्षा पर सवाल उठा दिए हैं.

    बताया जा रहा है कि खुफिया एजेंसियों ने तीन बार आतंकी हमला (terrorist attack) होने का अलर्ट जारी किया था. पहला अलर्ट 9 जुलाई को जारी किया था. उसके बाद 7 दिसंबर और 23 दिसंबर को भी अलर्ट दिया गया था. गुरुवार यानी 23 दिसंबर को ही कोर्ट (court) में धमाका हुआ. खुफिया विभाग ने अलर्ट दिया था कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और खालिस्तानी ग्रुप संवेदनशील इमारतों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों को निशाना बना सकते हैं. अलर्ट में IED इस्तेमाल होने का अंदेशा भी जताया गया था.



    लुधियाना कोर्ट (Ludhiana Court) परिसर में हुए बम धमाके की अब आतंकी हमले के एंगल से भी जांच होगी. वो इसलिए क्योंकि मौके से हाई ग्रेड एक्सप्लोसिव (high grade explosive) बरामद हुआ है. जांच एजेंसियों को जो विस्फोटक मिला है, वो बहुत ताकतवर था और कोर्ट परिसर की बिल्डिंग को भारी नुकसान पहुंचाने की साजिश थी. फिलहाल जांच शुरुआती दौर में है, लेकिन मौके से IED के मिलना आतंकी हमले की ओर भी इशारा करता है.

    सूत्रों का कहना है कि फॉरेंसिंक और बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड टीम को शुरुआती जांच में पता चला है कि इस धमाके में हाई ग्रेड एक्सप्लोसिव का इस्तेमाल हुआ है. हाई ग्रेड एक्सप्लोसिव आमतौर पर PETN या RDX होता है. हालांकि, अभी तक ये नहीं पता चला है कि ये PETN है या RDX. सूत्रों का कहना है कि मौके से मिले बम की जांच की जा रही है, जिसके बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है.

    कोर्ट परिसर की दूसरी मंजिल पर बनी टॉयलेट में दोपहर 12 बजकर 28 मिनट पर जोरदार धमाका हुआ था. इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. माना जा रहा है कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वही इस धमाके को करने वाला था. शक है कि युवक टॉयलेट में बम असेंबल कर रहा होगा, तभी ये धमाका हो गया और उसकी मौत हो गई. धमाके में युवक के शव के चिथड़े उड़ गए हैं, इसलिए उसकी पहचान होना मुश्किल हो गया है. इस धमाके में 5 लोग जख्मी हुए थे.

    Share:

    UP विधान सभा चुनाव पर मंडराया संकट, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने जताई चिंता, जानिए वजह

    Fri Dec 24 , 2021
    प्रयागराज। वैश्विक महामारी कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Variant Omicron) के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर चुनावों पर संकट के बादल मंडरा सकते हैं। इस समय उत्‍तप्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Uttar Pradesh) होने वाले है और यहां रैलियों का दौर चल रहा है। इसी बीच इलाहाबाद हाई कोर्ट ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved