प्रयागराज। वैश्विक महामारी कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Variant Omicron) के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर चुनावों पर संकट के बादल मंडरा सकते हैं। इस समय उत्तप्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Uttar Pradesh) होने वाले है और यहां रैलियों का दौर चल रहा है। इसी बीच इलाहाबाद हाई कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) व चुनाव आयोग से यूपी विधान सभा चुनाव टालने का अनुरोध किया है, क्योंकि जिस तरह कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ रहा है यह किसी से छिपा नहीं है।
इसी को देखते हुए इलाहाबाद कोर्ट ने प्रदेश में चुनावी रैलियों व सभाओं पर भी रोक के लिए कड़े कदम उठाने के लिए कहा है। संक्रमण और तीसरी लहर से जनता को बचाने के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। यूपी में सबसे ज्यादा 47 कोरोना संक्रमित राजधानी लखनऊ में हैं। 30 मरीज गौतम बुद्ध नगर में हैं। यूपी के सभी 75 जिलों की बात करें तो इस समय 36 जिलों में कोरोना के मरीज हैं और 39 जिलों में कोरोना का कोई भी केस नहीं है, हालांकि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार भी महामारी से मुकाबला करने की तैयारियों में जुट गई है। राज्य के मेडिकल कॉलेजों को 100 बेड, जिला अस्पताल में 50 बेड रिजर्व करने की तैयारी है। इस क्रम में नोएडा और लखनऊ में धारा 144 लागू कर दी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved