पटना। दरभंगा पार्सल ब्लास्ट (Darbhanga parcel blast) मामले में एनआईए (NIA) ने गुरुवार को पटना के एनआईए कोर्ट (NIA Court) में पांच आरोपितों (the accused) के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। इसमें चार आरोपित (accused) न्यायिक हिरासत के तहत बेऊर जेल में बंद हैं, जबकि पाकिस्तान (Pakistan) में रह रहा यूपी (UP)का शामली निवासी इकबाल मोहम्मद इलियास (Iqbal Mohammad Ilyas) हाफिज अभी फरार है। विदेश (Foreign) में रहने के कारण एनआईए अब तक उसे गिरफ्तार (Arrested) नहीं कर पाई है। गुरुवार को पटना के एनआईए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश गुरुविंदर सिंह मल्होत्रा की अदालत में चार्जशीट दायर की गई। जिन आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट की गई है, उनमें हैदराबाद निवासी (Hyderabad resident) सगे भाई नासिर मलिक और इमरान मलिक के अलावा यूपी के शामली निवासी काफिल अहमद और हाजी सलीम भी शामिल हैं। एनआईए की जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि दरभंगा बम ब्लास्ट कांड में पाकिस्तान के कराची में रह रहे इकबाल मो. इलियास हाफिज की प्रमुख भूमिका है। गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ में इसके नाम का खुलासा हुआ है।
दरभंगा रेलवे स्टेशन (Darbhanga Railway Station) पर 17 जून को पार्सल बम ब्लास्ट (blast) हुआ था। हालांकि विस्फोट (explosion) में कोई घायल नहीं हुआ था। पार्सल में विस्फोटक लिक्विड (Explosive liquid in parcel) रूप में था, जिसे बोतल में भरा गया था। बोतल को कपड़ों से लपेटा गया था और कपड़ों की खेप के रूप में इसे बुक किया गया था। इसे मोहम्मद सूफियान के नाम पर बुक किया गया था। पार्सल में विस्फोटक से भरी बोतल दरभंगा रेलवे स्टेशन पर फट गयी। पुलिस ने जांच के बाद इस बात का खुलासा किया था कि विस्फोट रखे कपड़े को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर बुक किया गया था। जांच में इसके तार हैदराबाद से जुड़े पाए गए थे।
जांच की कड़ी में तेलंगाना व बिहार पुलिस और एनआईए ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो सगे भाइयों नासिर और इमरान मलिक को गिरफ्तार किया था। इस मामले में सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग मिले थे। जब इसकी जांच बिहार पुलिस, तेलंगाना सीआई सेल के अधिकारियों, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों ने की तो उन्हें पता चला कि दो व्यक्ति एक टैक्सी से उतरे थे।खुफिया अधिकारियों ने सिकंदराबाद स्टेशन बुकिंग काउंटर से आधार कार्ड की फोटो कॉपी और आरोपी के बुकिंग के समय दिए गए मोबाइल फोन नंबर का भी पता कर लिया। पकड़े गए आरोपितों के पास से जब्त मोबाइल के कॉल डिटेल से भी कई खुलासे हुए।
जांच की कड़ी में तेलंगाना व बिहार पुलिस और एनआईए ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो सगे भाइयों नासिर और इमरान मलिक को गिरफ्तार किया था। इस मामले में सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग मिले थे। जब इसकी जांच बिहार पुलिस, तेलंगाना सीआई सेल के अधिकारियों, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों ने की तो उन्हें पता चला कि दो व्यक्ति एक टैक्सी से उतरे थे। अधिकारियों ने सिकंदराबाद स्टेशन बुकिंग काउंटर से आधार कार्ड की फोटो कॉपी और आरोपी के बुकिंग के समय दिए गए मोबाइल फोन नंबर का भी पता कर लिया। पकड़े गए आरोपितों के पास से जब्त मोबाइल के कॉल डिटेल से भी कई खुलासे हुए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved