• img-fluid

    Omicron : देश में  संक्रमण की बढ़ी रफ्तार, महाराष्ट्र में 23 नए केस, उद्धव सरकार लगाएगी पाबंदियां

  • December 24, 2021

    मुंबई।  देश में कोरोना (corona) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (New Variants Omicron)  की रफ्तार तेज हो गई है। महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और केरल (Maharashtra, Gujarat, Karnataka and Kerala) जैसे राज्यों में ओमिक्रॉन (Omicron in the States)  के नए केस आने के बाद कुल संक्रमितों (infected) की संख्या 300 के पार चली गई है। महाराष्ट्र (Maharashtra) में गुरुवार को ओमिक्रॉन (omicron) के 23 नए संक्रमित (infected) मिलने के बाद राज्य में नए वेरिएंट (Variants) से पीड़ितों (victims)की संख्या 88 पहुंच गई है। इसके बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने रात 10 बजे कोविड टास्क फोर्स (covid task force) की बैठक बुलाई। वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने अगले आदेश तक रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। महाराष्ट्र में आज मिले नए केसों में 13 मरीज पुणे में मिले हैं तो 5 मुबई, 2 उसमानाबाद, ठाणे, नागपुर और मीरा-भायंदर में एक-एक केस की पुष्टि हुई है। इसके बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज रात 10 बजे अहम बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से बताया गया कि टोस्क फोर्स के साथ यह बैठक रात 10 बजे होगी। माना जा रहा है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार पांबिदियों को बढ़ाने का भी फैसला ले सकती है।


    गुजरात में मिले ओमिक्रॉन के 9 नए केस
    गुजरात (Gujarat) में गुरुवार को ओमिक्रॉन के 9 नए केस मिले हैं। इसके बाद राज्य में नए वेरिएंट से संक्रमितों (infected with variants) की कुल संख्या बढ़कर 23 हो गई है। इनमें से 19 अभी एक्टिव केस हैं।

    कर्नाटक में ओमिक्रॉन से संक्रमण के 12 नए मामले 
    कर्नाटक (Karnataka) में आज 12 नए मामले सामने आए जिसके बाद इस स्वरूप से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 31 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के. सुधाकर ने कहा कि संक्रमितों (infected) में 7 महिलाएं हैं जिनमें 9 और 11 साल की दो लड़कियां (girls) शामिल हैं। सुधाकर ने कहा, “कर्नाटक में आज ओमीक्रोन से संक्रमण के 12 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 31 हो गए।” उन्होंने कहा कि 10 मरीज बेंगलुरु के हैं जबकि मैसूरु और मंगलुरु में एक-एक मरीज मिला। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, मरीजों को पृथक-वास में रखा गया है और उनका उपचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि संक्रमितों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है।

    कर्नाटक में ओमिक्रॉन से संक्रमण के 12 नए मामले 
    कर्नाटक में आज 12 नए मामले सामने आए जिसके बाद इस स्वरूप से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 31 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के. सुधाकर ने कहा कि संक्रमितों में 7 महिलाएं हैं जिनमें 9 और 11 साल की दो लड़कियां शामिल हैं। सुधाकर ने कहा, “कर्नाटक में आज ओमीक्रोन से संक्रमण के 12 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 31 हो गए।” उन्होंने कहा कि 10 मरीज बेंगलुरु के हैं जबकि मैसूरु और मंगलुरु में एक-एक मरीज मिला। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, मरीजों को पृथक-वास में रखा गया है और उनका उपचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि संक्रमितों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है।

    केरल में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 5 नए केस
    केरल में  गुरुवार को कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए जिसके बाद इस स्वरूप से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 29 हो गए। स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने यह जानकारी दी। विदेश से एर्नाकुलम पहुंचे चार लोगों और कोझिकोड जिले के एक निवासी में वायरस का यह स्वरूप पाया गया है। मंत्री ने कहा कि एर्नाकुलम में ब्रिटेन से आए 28 और 24 वर्ष के दो लोगों, अल्बानिया से आए 35 वर्षीय एक व्यक्ति और नाइजीरिया से आए एक अन्य व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोझिकोड में संक्रमित पाया गया व्यक्ति बेंगलुरु हवाई अड्डे से केरल आया था। जॉर्ज ने कहा कि सभी संक्रमितों का अस्पताल में उपचार चल रहा है और उनके संपर्क में आने वालों की सूची बनाई जा रही है।

    ओडिशा में ओमिक्रॉन के दो नए मामले
    ओडिशा में नाइजीरिया से लौटे दो नाबालिग कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए, जिसके बाद राज्य में इस स्वरूप के मामलों की संख्या बढ़कर चार हो गई। ‘इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंस’ (आईएलएस) के निदेशक अजय परिदा ने बताया कि मरीजों की उम्र 11 और 15 साल है और ये भुवनेश्वर के रहने वाले हैं। उनका यहीं एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इससे पहले 21 दिसंबर को नाइजीरिया और कतर से लौटे दो यात्री भी ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाए गए थे। ये दोनों मरीज खुर्दा और जगतसिंहपुर जिले के निवासी हैं। स्वास्थ्य सेवा निदेशक विजय महापात्र ने बताया कि राज्य सरकार ने निगरानी बढ़ा दी है और टीकाकरण अभियान भी तेज कर दिया गया है।

     

    Share:

    IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजी कोच बने लारा, स्टेन तेज गेंदबाजों को देंगे प्रशिक्षण

    Fri Dec 24 , 2021
    हैदराबाद। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) (Indian Premier League (IPL)) फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) (franchise Sunrisers Hyderabad (SRH)) ने गुरुवार को आईपीएल 2022 (IPL 2022) की नीलामी से पहले अपने नए कोचिंग स्टाफ की घोषणा की है। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा और तेज गेंदबाज डेल स्टेन क्रमशः एसआरएच के बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी कोच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved