img-fluid

Myanmar के रास्ते में विरोधी चीन कर रहा साजिश, भारत एजेंसियों ने किया कोड डिकोड

December 23, 2021

नई दिल्ली । म्यांमार (Myanmar) में इस साल की शुरुआत में सैन्य तख्तापलट (Coup) के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों (Indian security agencies) को जिस बात का डर था वो अब सच में बदलता दिखाई दे रहा है भारत-म्यांमार (India Myanmar) की सीमा पर बड़ी तादाद में आतंकवादियों (terrorists) को लगातार देखा जा रहा है वहीं उनके टेरर कैंपों की गतिविधियां (Activities) भी अचानक से तेज हो गई हैं

ये सभी कैंप 2019 में भारत और म्यांमार की सेनाओं के संयुक्त अभियान के बाद खाली हो गए थे और वहां पर आतंकवादी गतिविधियां  terrorist activities) रुक गई थीं यहां सेना के कब्जे के बाद बीते कुछ महीनों में ये कैंप दोबारा सक्रिय हुए हैं म्यांमार के चिन स्टेट  (Chin State)में आतंकवादी (Terrorist)  संगठन PLA और RPF की हरक़तें बढ़ गई हैं इनकी तादाद करीब 18-20 बताई जा रही है और सीमा से सटे सेनम से लेकर सियालमी तक इनकी मौजूदगी है भारतीय एजेंसियों को मिली जानकारी के मुताबिक पिछले महीने मणिपुर सीमा पर 46 वीं असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफ़िसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी, इनकी पत्नी और बेटे के अलावा 4 अन्य सैनिकों की हत्या में इन्हीं आतंकवादियों का हाथ था उस वारदात के बाद ये सभी सुरक्षित ठिकाने की तलाश में म्यांमार सीमा में दाखिल हुए और अभी तक सियालमी के करीब जंगलों में छिपे हैं


UNLF, PLA और PREPAK  के 150 आतंकवादियों को चिन स्टेट के गांवों में लाया गया है ताकि उनकी भारत में घुसपैठ कराई जा सके इसी तरह तिराप और चांगलांग जिलों में NSCN(KYA) के दर्जनों आतंकवादी सक्रिय हो गए हैं जो हाल ही में म्यांमार से घुसपैठ करके आए हैं   अलग-अलग आतकंवादी गिरोहों के 30-40 आतंकवादी मणिपुर में घुसपैठ की कोशिश में हैं अंदेशा है कि आने वाले दिनों में मणिपुर के साथ-साथ नागालैंड में भी बड़ी आतंकवादी वारदात हो सकती है। 

 

Share:

वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के लिए इंग्लैंड ने की टीम की घोषणा, इन खिलाडि़यों को मिला मौका

Thu Dec 23 , 2021
नई दिल्‍ली। इंग्लैंड (England) के सिलेक्टर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे के लिए इंग्लैंड की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है। इसमें दो अनकैप्ड खिलाड़ी भी शामिल हैं। टीम की कमान इयोन मोर्गन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved