• img-fluid

    सादगी से मनाया जाएगा प्रभु ईशु का जन्मोत्सव

  • December 23, 2021

    • चर्च से उत्सव जुलूस नहीं निकाला जाएगा-फादर सब्स्टीन वडक्कल

    उज्जैन। पिछले 2 साल से कोरोना संक्रमण के चलते उज्जैन कैथोलिक चर्च द्वारा 25 दिसंबर यीशु मसीह के जन्मदिवस पर उत्सव नहीं मनाया गया लेकिन इस बार यीशु मसीह का जन्मदिन सादगी पूर्वक देवास रोड तरणताल के सामने स्थित कैथोलिक चर्च में मनाया जाएगा ,कोरोना संक्रमण की गाइड लाइन के अनुसार इस बार भी कैथोलिक चर्च से उत्सव जुलूस नहीं निकाला जाएगा एवं मुख्य चर्च में ही प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा और कोरोना के तमाम गाइडलाइन के नियमों का पालन उत्सव स्थल पर किया जाएगा।


    कैथोलिक चर्च के धर्म अध्यक्ष डॉ सेबेस्टियन वडक्कल ने बताया कि प्रभु यीशु का जानू एक ऐसी अद्भुत ऐतिहासिक घटना है जिसे समस्त विश्व क्रिसमस के रूप में हर्षोल्लास उमंग प्रेम सद्भाव और अपनेपन के साथ मनाता है। उन्होंने कहा कि देवास रोड स्थित कैथोलिक चर्च में कल रात 12 बजे प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इससे पहले क्रिसमस की विशेष प्रार्थना होगी। जन्म के बाद पवित्र बलिदान की धर्म विधि की जाएगी। परिसर में धर्माध्यक्ष बालक यीशु की मूर्ति लेकर आएँगे तथा अग्नि की परिक्रमा होगी। 25 दिसंबर की सुबह 8 बजे पवित्र बलिदान होगा तथा शाम को चर्च परिसर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे और प्रभु यीशु से जन्म से संबंधित झाँकी सजाई जाएगी। इसके लिए यहाँ परिसर में झाँकियों का निर्माण किया जा रहा है।

    Share:

    कोरोना काल में रेमडिसिविर बेचने वाले देशमुख अस्पताल के संचालक सहित दो के खिलाफ अब हुआ मामला दर्ज

    Thu Dec 23 , 2021
    अप्रैल माह में दूसरी लहर के दौरान आया था मामला सामने-अब जाँच के बाद पुलिस ने की एफआईआर उज्जैन। अप्रैल माह में जब दूसरी लहर पीक पर थी तब कुछ अस्पताल के कर्मचारी रेमडिसिविर इंजेक्शन बेच रहे थे। वहीं उस दौरान शहर के एक वकील के पुत्र की भी कोरोना उपचार के दौरान होम्योपैथी पद्धति […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved