• img-fluid

    इंदौर में मेट्रो का केवल 1 प्रतिशत तो भोपाल में 2 प्रतिशत काम हुआ

  • December 23, 2021


    एक प्रतिशत काम पर ही 162 करोड़ खर्च कर डाले… तो भोपाल में अब तक 330 करोड़ पूरे कर डाले
    इंदौर। इंदौर-भोपाल मेट्रो (Indore-Bhopal Metro) की धीमी रफ्तार जारी है। 2 फीसदी भोपाल मेट्रो (Bhopal Metro) और मात्र 1 फीसदी इंदौर मेट्रो (Indore Metro) का काम हुआ है। इंदौर मेट्रो पर 162 करोड़ और भोपाल मेट्रो पर 330.62 करोड़ खर्च हो गए।
    उक्त खुलासा विधानसभा (Vidhan Sabha) में विधायक जीतू पटवारी (Jitu Patwari) द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह (Urban Administration Minister Bhupendra Singh) ने दिया है। स्मार्ट सिटी (Smart City) के तहत इंदौर में 867 करोड़ के कार्य हुए, तो भोपाल में 985 करोड़ खर्च हो चुके हैं। इंदौर मेट्रो के काम में पिछले दिनों ही गति आई और एमआर-10 पर पिलर के निर्माण दिखने लगे। अभी 25 दिसम्बर को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) 1400 करोड़ के दूसरे चरण का भूमिपूजन करेंगे। इंदौर मेट्रो का मात्र 1 फीसदी काम ही हुआ है और भोपाल का 2.03 प्रतिशत ही काम हो पाया है।


    इंदौर शहर के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में अब तक 867 करोड़ तो भोपाल में 985 खर्चे
    मेट्रो प्रोजेक्ट की तरह ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Smart City Project) में भी काफी राशि खर्च हो चुकी है। विधायक जीतू पटवारी (Jitu Patwari) के सवाल के जवाब में इंदौर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 867 करोड़ अभी 30 नवम्बर तक खर्च होना बताए गए, तो भोपाल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में 985.59 करोड़ की राशि खर्च हो गई है। वहीं इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट को भूकंप (Earthquake) सेसमिक झोन 4 में डाल दिया गया, जिसके चलते लगभग 2 हजार करोड़ की लागत अलग बढ़ गई।

    Share:

    रातोंरात अरबों रूपए की संपत्ति हो गई MapMyIndia की, जानिए शेयर भाव

    Thu Dec 23 , 2021
    नई दिल्‍ली। डिजिटल मैपिंग (digital mapping) करने वाली कंपनी मैपमाईइंडिया (mapmyindia) के आईपीओ (IPO) ने बाजार में जबर्दस्त शुरुआत की है। इस स्टार्टअप कंपनी (start-up company) का शेयर 53 प्रतिशत बढ़कर 1,581 रुपये पर बंद हुआ। बता दें कि डिजिटल मैपिंग (digital mapping)करने वाली कंपनी मैपमाईइंडिया (mapmyindia) को राकेश वर्मा और उनकी पत्नी रश्मि वर्मा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved