• img-fluid

    ओमिक्रॉन ने बढ़ाई सरकार की टेंशन, आज PM मोदी करेंगे हाई लेवल मीटिंग, दे सकते हैं कड़े निर्देश

  • December 23, 2021

    नई दिल्‍ली । कोरोना वायरस (corona virus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (New Variants Omicron) का तेजी से प्रसार हो रहा है. वायरस का संक्रमण फैलने को लेकर पूरी दुनिया की चिंताएं बढ़ गई हैं और विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) से लेकर तमाम देशों की सरकारे लगातार आगाह कर रही हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ओमिक्रॉन को लेकर गुरुवार को देश की कोविड​​​​-19 स्थिति पर एक बैठक करेंगे. इस हाई लेवल बैठक (high level meeting) में ओमिक्रॉन से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री अधिकारियों को कड़े निर्देश दे सकते हैं ताकि भविष्य में हर संभावित समस्या से निपटा जा सके.

    आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि मोदी देश भर में महामारी की स्थिति की समीक्षा करेंगे. आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन संक्रमण के 248 मामले दर्ज किए गए हैं और संक्रमित लोगों में से 90 से अधिय या तो ठीक हो गए हैं या दूसरी जगह चले गए हैं. यह मांग भी उठ रही है कि सरकार टीकाकरण करा चुके लोगों को टीकों की बूस्टर खुराक देने की अनुमति दे, जैसा कि कई देशों द्वारा किया गया है.


    देश में कोरोनावायरस से अब तक 4 लाख 78 हजार से अधिक मौतें
    देश में कोरोनावायरस के आंकड़ों की बात करें तो एक दिन में कोविड-19 के 6,317 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,58,481 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 78,190 रह गई है, जो 575 दिन में सबसे कम है. 318 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,78,325 हो गई. देश में लगातार 55 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 15 हजार से कम हैं. उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 78,190 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.22 प्रतिशत है. यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 907 की कमी दर्ज की गयी है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.40 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है.

    देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.

    अभी राज्यों के पास 17.73 करोड़ से अधिक डोज उपलब्ध
    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा विस्तृत करने और लोगों को टीके लगाने की गति को तेज करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. टीकाकरण अभियान की रफ्तार को अधिक से अधिक टीके की उपलब्धता के जरिए बढ़ाया गया है. देशव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड टीके प्रदान करके उन्हें पूर्ण सहयोग दे रही है. केंद्र ने अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की 147 करोड़ से अधिक (1,47,05,13,635) खुराकें राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई हैं. अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 17.73 करोड़ से अधिक (17,73,03,916) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है. वहीं, अभी तक करीब 139 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं.

    Share:

    'विस्‍फोट' नवोदय विद्यालय में एक साथ 29 बच्चे हुए कोरोना संक्रमित

    Thu Dec 23 , 2021
    कोलकाता । भारत में कोरोना वायरस के (Coronavirus) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) की एंट्री के बाद से महामारी का संक्रमण (Infection)धीरे-धीरे बढ़ने लगा है।इस बीच पश्चिम बंगाल (West Bengal) के नदिया जिले के एक आवासीय स्कूल (Nadia School) में कम से कम 29 बच्चों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है, जिसके बाद स्कूल समेत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved