• img-fluid

    Winter : इन 9 बीमारियों से रहें दूर, पहुंचा देती है सीधा अस्पताल

  • December 22, 2021

    ठंड का मौसम पूरे चरम पर है और लोग इसका लुत्फ उठा रहे हैं । लेकिन ये मत भूल जाइए कि सर्दी में कुछ बीमारियों का खतरा बहुत ज्यादा होता है । इसमें से कुछ बीमारियां ऐसी भी होती हैं, जो आपको सीधा अस्पताल पहुंचा सकती है ।  आइए जानते हैं कि Winters में किन बीमारियों से बचाव करना जरूरी है। 


    सर्दियों में इन 9 बीमारियों का होता है सबसे ज्यादा खतरा
    जेपी अस्पताल के डिपार्टमेंट ऑफ रेस्पिरेटरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन में बतौर एडिशनल डायरेक्टर डॉ. शैलेंद्र गोयल ने यह जानकारी दी है ।

    गले में सूजन
    गले में सूजन का मुख्य कारण वायरल इंफेक्शन होता है।  जो कि बार-बार शारीरिक तापमान बदल जाने के कारण सर्दी में सबसे ज्यादा होता है।  इसलिए, अगर आप घर से बाहर जा रहे हैं, तो सर्दियों में चेहरे को ढककर रखें और गले में सूजन होने पर नमक के पानी से गरारे करें ।

    हार्ट अटैक
    आपने कई बार देखा होगा कि सर्दियों में हार्ट अटैक के मामले काफी बढ़ जाते हैं। क्योंकि, ठंड के कारण हाई ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है, जिससे दिल पर दबाव पड़ता है । सर्दी की यह बीमारी आपको सीधा अस्पताल पहुंचा सकती है। इसलिए जितना हो सके घर में रहें और गर्म कपड़ों का खास ख्याल रखें। ताकि ठंड से बच सकें। 


    होंठ पर छाले
    ठंड के कारण होने वाले होंठ पर छालों को cold sores कहा जाता है। इससे बचने के लिए पर्याप्त नींद लें और शरीर को आराम दें। आप होंठो को मॉश्चराइज भी रखें।

    अस्थमा
    सर्दी में ठंडी हवा के कारण अस्थमा का अटैक आ सकता है। यह काफी आम सर्दी की बीमारी है।

    ड्राई स्किन
    ठंड के मौसम में त्वचा रूखी होना काफी आम स्किन प्रॉब्लम्स है।  जिससे बचने के लिए स्किन को मॉश्चराइज रखना चाहिए। खासतौर से नहाने के बाद और ठंड के संपर्क में त्वचा को ना आने दें ।  इसलिए गर्म कपड़े पहनें।

    कान का इंफेक्शन
    किसी भी मौसम के मुकाबले सर्दी में कान का इंफेक्शन बहुत ज्यादा होता है। ऐसा मौसम में बदलाव होने के कारण होता है। कान के इंफेक्शन से बचने के लिए धुएं से दूर रहें, बीमार लोगों से उचित दूरी रखें और पर्याप्त आराम लें।

    कोल्ड और फ्लू
    सर्दियों में सर्दी और फ्लू से काफी बचना होता है। क्योंकि, ठंड में फ्लू के संपर्क में आने का बड़ा खतरा होता है। इससे बचने के लिए बीमार व्यक्तियों से उचित दूरी बनाकर रखें और हाथों को अच्छी तरह धोएं. आंख या नाक को बार-बार ना छुएं और हर साल फ्लू से बचाव का टीका जरूर लें।

    जोड़ों में दर्द
    अगर आपको जोड़ों में दर्द रहता है, तो सर्दी में यह दर्द बढ़ सकता है। इससे आपके जोड़ों के कार्य करने की क्षमता कम हो जाती है। इससे बचने के लिए शरीर को गर्म रखने के लिए गर्म कपड़े पहनें और एक्सरसाइज करें।

    अर्थराइटिस
    ठंड में अर्थराइटिस की बीमारी गंभीर हो जाती है। डॉक्टर के मुताबिक, इसके पीछे का कोई पुख्ता प्रमाण तो नहीं मिला है, लेकिन यह समस्या आपको सर्दी में काफी परेशान करती है।  इससे बचने के लिए शारीरिक गतिविधि को बढ़ाने की कोशिश करें।

    Share:

    PKL: तमिल थलाइवाज ने तेलुगू टाइटंस के साथ खेला इस सीजन का पहला टाई

    Thu Dec 23 , 2021
    बेंगलुरू। तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) और तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) के बीच बुधवार को शेरेटन ग्रैंड होटल में खेला गया वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन (Vivo Pro Kabaddi League (PKL) season 8) का दूसरा मुकाबला 40- 40 से बराबरी पर रहा। यह इस सीजन का पहला टाई (played the first tie this […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved