• img-fluid

    Indian Railway: 70 प्रतिशत घटी पैसेंजर ट्रेनों की कमाई, जानिए वजह

  • December 22, 2021

    नई दिल्ली। कोरोना वायरस (corona virus) ने भारतीय रेलवे (Indian Railways) पर बड़ा प्रभाव डाला हे। पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में राष्टीय लोकडाउन (national lock down) के कारण पैसेंजर ट्रेनों से होने वाली कमाई (Earnings from passenger trains) में 70 फिशदी की गिरावट देखने को मिली थी। भारतीय रेलवे ने लोकडाउन (Indian Railways Lokdown) के दोरान नियमित सेवाओ को निलंबित (Suspended) कर दिया था।

    संसद (Parliament) में एक सवाल के जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, रेलवे का पैसेंजर रेवेन्यू बीते वर्ष 2020-21 में घटकर मात्र 15,248.59 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले बीते वर्ष में यह 50,669.09 करोड़ रुपये था।


    माल गाड़ी (freight train) से होने वाली कमाई में कुछ हद तक वृद्धि के कारण नुकशान कि भरपाई (compensation for loss) हो पाई जो वित्त वर्ष 2019-20 में 1,13,487.89 करोड़ रुपये के स्तर से बढ़कर वित्त वर्ष 2020-21 में 1,17,231.82 करोड़ रुपये हो गया। माल गाड़ी से होने वाली आय के साथ भी रेलवे का कुल ट्रैफिक रेवेन्यू (total traffic revenue of railways) वर्ष 2019-20 में ₹1,74,660.52 करोड़ के स्तर से 34,144.86 करोड़ रुपये से अधिक गिरकर 1,40,515.66 करोड़ रुपये हो गया।

    बता दे कि रेलवे (railway) को माल गाड़ी और पैसेंजर ट्रेन (passenger train) के किराए समेत अन्य दूसरी चीजों से भि आय होती है, और इनमें से सबसे ज्यादा आमदनी माल गाड़ी (high income freight train) से होती है।

     

    Share:

    कश्मीर में 30 साल बाद खुला 125 साल पुराना चर्च, क्रिसमस पर तोहफा

    Wed Dec 22 , 2021
    श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) की ग्राीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर (summer capital srinagar) स्थित सबसे पुराने सेंट लुक्स चर्च में 30 साल बाद बुधवार को प्रार्थना हुई। क्रिसमस (Christmas) के कुछ दिन पहले बुधवार को लोग चर्च के बाहर नजर आए। 125 साल पुराने इस चर्च को मरम्मत कर दोबारा दुरुस्त किया गया, जिसका प्रदेश के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved