नई दिल्ली। बाबर आजम बीते एक साल से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में टीम टी-20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही। इस दौरान पाकिस्तान ने भारत और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों को विश्व कप में हराने में सफल रही। वहीं जब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी से यह पूछा गया कि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान में से बेहतर कप्तान कौन है। तो इस फॉस्ट बॉलर ने बेहतर कप्तान के तौर पर मोहम्मद रिजवान का नाम लिया।
मोहम्मद रिजवान को बताया बेहतर कप्तान
शाहीन अफरीदी को हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजी लाहौर कलंदर्स का कप्तान बनाया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे बाबर और रिजवान के बीच तुलना करने को कहा गया तो उन्होंने कहा, मैं व्यक्तिगत रूप से मोहम्मद रिजवान को काफी पसंद करता हू्ं, मैंने घरेलू क्रिकेट उनके साथ खेलना शुरू की, मैं उन्हें बेहतर कप्तान मानता हूं, बाबर ने राष्ट्रीय टीम लिए बेहतरीन काम किया है, मैं बाबर को दूसरे नंबर पर रखता हूं। शाहीन ने आगे कहा, बाबर आजम मेरे पसंदीदा बल्लेबाज हैं, वह नंबर वन बल्लेबाज हैं, उन्होंने क्प्तान के तौर पर राष्ट्रीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है, उनकी कप्तानी में हम नई उंचाइयों पर पहु्ंच रहे हैं।
रिजवान ने इस साल मुल्तान सुल्तांस को जिताया खिताब
मोहम्मद रिजवान ने इस साल कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम मुल्तान सुल्तांस के खिताब जिताने में सफल रहे। खिताबी मुकाबले में सुल्तांस की टीम ने पेशावर जालमी को 47 रनों से हराया था। वहीं, मोहम्मद रिजवान इस साल टी-20 क्रिकेट में दुनिया के सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उन्होंने इस वर्ष एक कैलेंडर ईयर में दो हजार से ज्यादा टी-20 रन बनाने का करिश्मा किया है। वह टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved