• img-fluid

    Omicron Variant : इजरायल में लगेगी चौथी वैक्सीन डोज, कई देशों में अब भी पहली और दूसरी डोज का इंतजार

  • December 22, 2021

    नई दिल्‍ली । दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में मिले कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) ने एक बार फिर दुनियाभर की चिंता बढ़ा दी है. वैक्सीनेशन (vaccination) पर जोर दिया जा रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) पहले ही चेता चुका है कि जब तक दुनिया की ज्यादातर आबादी वैक्सीनेट नहीं होगी, तब तक संक्रमण का खतरा बना रहेगा. भारत (India) समेत दुनिया के कई देशों में अब भी वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज का इंतजार किया जा रहा है तो इजरायल (Israel) अपने लोगों को चौथी डोज देने जा रहा है.

    इजरायल दुनिया का पहला देश था जिसने अपने नागरिकों को सबसे पहले कोरोना के खिलाफ वैक्सीन की बूस्टर डोज दी थी. और अब वैक्सीन की चौथी डोज की तैयारी भी हो रही है. इसी के साथ इजरायल दुनिया का पहला देश बन जाएगा जहां चौथी डोज लगाई जाएगी.


    इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने चौथी डोज लगाने का ऐलान किया है. उन्होंने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चौथी डोज अभी 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को लगाई जाएगी.

    वैक्सीनेशन पर क्या है भारत और दुनिया की स्थितिः
    – दुनिया की स्थितिः our world in data के मुताबिक, दुनिया की 56.7% आबादी ही ऐसी है जिसे वैक्सीन की कम से कम पहली डोज लग चुकी है. यानी अब भी हर दूसरे व्यक्ति को वैक्सीन का इंतजार है. वहीं, निम्न आय वाले देशों के 8.1% लोगों को ही एक डोज लग सकी है.

    – भारत की स्थितिः देश में अब तक 138 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी है. अब तक 18 से ऊपर की 88% आबादी को पहली और 57% को दोनों डोज लग चुकी है.

    इजरायल में ओमिक्रॉन से पहली मौत
    इजरायल में भी ओमिक्रॉन का कहर देखने को मिल रहा है. यहां नए वैरिएंट से पहली मौत भी हो गई है. इजरायल की स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, दक्षिणी शहर बीरशेबा में स्थित सोरोका अस्पताल में एक 60 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई, जो ओमिक्रॉन से संक्रमित होने के बाद दो हफ्ते पहले भर्ती हुए थे. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग पहले से भी कई तरह की बीमारियों से जूझ रहे थे.

    इजरायल में 5वीं लहर शुरू
    इजरायल उन देशों में है जिसने ओमिक्रॉन की चेतावनी के बाद सबसे पहले हवाई यात्राओं पर प्रतिबंध लगाया था. हालांकि, उसके बाद भी यहां ओमिक्रॉन का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट (Naftali Bennett) ने कुछ दिन पहले राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा था कि देश में कोरोना की 5वीं लहर की शुरुआत हो गई है.

    पीएम नफ्ताली बेनेट ने कहा था कि ओमिक्रॉन वैरिएंट बेहद संक्रामक है और 2-3 दिन में ही इसके मामले दोगुने हो जा रहे हैं. 5वीं लहर शुरू होने की चेतावनी देते हुए उन्होंने माता-पिता से बच्चों को भी वैक्सीन लगवाने की अपील की थी. इजरायल ने पिछले महीने 5 से 12 साल के बच्चों का भी वैक्सीनेशन शुरू कर दिया है, लेकिन अब भी लोग बच्चों को वैक्सीन लगवाने से डर रहे हैं.

    पीएम ने कहा था कि बच्चों की वैक्सीन सेफ है और अब ये माता-पिता की जिम्मेदारी है कि वो उन्हें वैक्सीन लगवाएं. उन्होंने कहा था कि जो माता-पिता वैक्सीन की तीन डोज ले चुके हैं, उन्हें अब बच्चों को सुरक्षित रखने की जरूरत है.

    93 लाख की आबादी वाले इजरायल की ज्यादातर आबादी वैक्सीनेट हो चुकी है, फिर भी वहां संक्रमण थम नहीं रहा है. इजरायल में कोरोना से अब तक 8 हजार 200 लोगों की मौत हो चुकी है.

    Share:

    नितिन गडकरी बोले- होगी 1.40 लाख करोड़ की कमाई, बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेशकों के लिए बड़ा मौका

    Wed Dec 22 , 2021
    नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की टोल टैक्स से होने वाली कमाई में जबरदस्त तेजी की उम्मीद है। अगले तीन साल में यह कमाई 40,000 करोड़ रुपये सालाना से बढ़कर 1.40 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने एक कार्यक्रम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved