जबलपुर। इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज़्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने पूरे देश में भारत दर्शन ट्रेनें (Bharat Darshan Train) शुरू कर दी हैं. मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों(Pilgrims of Madhya Pradesh) के लिए आई.आर.सी.टी.सी. (IRCTC ) नए साल में पश्चिम मध्य रेलवे(West Central Railway) के विभिन्न स्टेशनों से भारत दर्शन विशेष पर्यटन ट्रेन(Bharat Darshan Special Tourist Train) श्री रामायण यात्रा(Shri Ramayana Yatra) के लिए रवाना करेगा.
यह ट्रेन 22 फरवरी 2022 को गुजरात के साबरमती, वडोदरा, गोधरा, मेघनगर होते हुए मध्य प्रदेश के रतलाम, नागदा, उज्जैन, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, ललितपुर और झांसी स्टेशनों से होते हुए अयोध्या से रामेश्वरम तक जाएगी. ऊपर बताए गए स्टेशनों पर ये ट्रेन रुकेगी और यहां से यात्री इस ट्रेन में सवार हो सकेंगे.
भोपाल, जबलपुर और इंदौर में बुकिंग शुरू
इस यात्रा में श्रद्धालुओं की हर सुविधा का ध्यान रखा जाएगा. कोविड नियमों का पालन होगा. कोच, शौचालय से लेकर यात्रियों के सामान तक को सेनिटाइज किया जाएगा. सेनिटाइजर, मास्क और फेस शील्ड भी श्रद्धालुओं को मुफ्त दिए जाएंगे. इस ट्रेन की बुकिंग शुरू हो चुकी है. जो यात्री इसमें सैर करना चाहें वो आई.आर.सी.टी.सी. की वेब साइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन या ऑफिशियल एजेंट से अपना टिकट बुक करवा सकते हैं.
यहां करें संपर्क
इस संबंध में अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए IRCTC के इंदौर, भोपाल और जबलपुर कार्यालय में निम्नलिखित फोन नम्बरों पर संपर्क कर सकते हैंः-
-भोपाल– 8287931656, 8287931724, 8287931723
–इंदौर- 0731-2522200, 8287931729, 8287931656, 8287931724, 8287931723
-जबलपुर– 0761-4010702, 8287931724, 8287931656, 8287931723
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved