• img-fluid

    तलाक की सुनवाई पर कोर्ट का आदेश-दुबई के किंग राशिद पत्‍नी देंगे 5500 करोड़ रुपये

    December 22, 2021

    लंदन। दुबई के किंग शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम (King of Dubai Sheikh Mohammed bin Rashid Al-Maktoum) ने अपनी पत्नी राजकुमारी हया(wife princess haya) से तलाक (Divorce) ले लिया है। इसके बदले में उन्हें लगभग 5500 करोड़ रुपये (554 मिलियन पाउंड) राजकुमारी हया(5500 crores will have to be given to Princess Haya.) को देने होंगे।
    ब्रिटेन हाईकोर्ट (UK High Court) ने किंग शेख मोहम्मद(King Sheikh Mohammed) को तलाक के लिए लगभग 5500 करोड़ रुपये राजकुमारी हया को देने का आदेश(Order to give about Rs 5500 crore to Princess Haya for divorce) दिया है। कोर्ट ने कहा कि किंग को यह रकम डिवोर्स सेटलमेंट और बच्चों के सुरक्षित भविष्य(Divorce settlement and secure future for children) के लिए देनी होगी। यह सेटलमेंट ब्रिटिश कानूनी इतिहास के सबसे बड़े सेटलमेंट में से एक है। राजकुमारी हया जॉर्डन के पूर्व राजा हुसैन की बेटी हैं।



    हाईकोर्ट के जज फिलिप मूर ने अपने फैसले में कहा कि राजकुमारी हया और उनके बच्चों को आतंकवाद या फिर अपहरण जैसे खतरों से बचाने व सुरक्षा देने के लिए खास इंतजाम होने चाहिए। ब्रिटेन में उन्हें खास सुरक्षा की जरूरत होगी।

    राजकुमारी को मिलेंगे 2500 करोड़ रुपये
    वकीलों के मुताबिक, शेख की ओर से दी जाने वाली रकम में से 2500 करोड़ रुपये (251.5 मिलियन पाउंड) राजकुमारी हया को एकमुश्त दिए जाएंगे। उनके दोनों बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए 2900 करोड़ रुपये सिक्योरिटी के तौर पर बैंक में रखे जाएंगे। इसके अलावा बच्चों के बड़े होने पर हर साल 112 करोड़ रुपये देने होंगे। राजकुमारी हया ने इस सेटलमेंट के लिए लगभग 14 हजार करोड़ रुपये मांगे थे।

    अपील करने की संभावना नहीं
    कानूनी जानकारों के मुताबिक, शासक द्वारा शायद ही इसके खिलाफ अपील की जाएगी।

    कौन हैं राजकुमारी हया
    राजकुमारी हया शेख मोहम्मद की छटवीं पत्नी हैं। उन्होंने ऑक्सफोर्ड से राजनीति, दर्शनशास्त्र और अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है। 2004 में दुबई के किंग शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से निकाह किया था। वह 2019 में अचानक दुबई छोड़कर इंग्लैंड चली गईं। इसके बाद अपने पति पर कई आरोप लगाए। राजकुमारी ने खुद को जान का खतरा भी बताया था।

    दुबई राजपरिवार की बेटी प्रिंसेस लतीफा भी चर्चा में रहीं
    राजकुमारी हया से पहले दुबई राजपरिवार की बेटी प्रिंसेस लतीफा भी चर्चा में रही थीं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें उन्होंने दुबई में महिलाओं की स्थिति को लेकर शेख मोहम्मद पर कई आरोप लगाए थे। इसके अलावा अपने पिता पर भी उन्हें बंधक बनाने का आरोप लगाया था।

    Share:

    मद्रास हाईकोर्ट की अनोखी टिप्पणी, कहा- ‘हंसने के कर्तव्य’ सिखाने करना पड़ेगा संविधान संशोधन

    Wed Dec 22 , 2021
    चेन्‍नई । यूपी के वाराणसी से लेकर तमिलनाडु (Tamil Nadu) के वडीपट्टी तक कई होली-काऊ (पवित्र विषय) चरती फिर रही हैं, जिनका मजाक नहीं बनाया जा सकता। हालांकि, देश के नागरिकों को ‘हंसने का कर्तव्य’ सिखाने के लिए लगता है संविधान संशोधन (constitutional amendment) करवाना पड़ेगा। मद्रास हाईकोर्ट (Madras High Court) ने यह निराली टिप्पणी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved