• img-fluid

    देखा-देखी में पाकिस्तान ने भी बाबर क्रूज मिसाइल का किया परीक्षण   

  • December 21, 2021

    इस्लामाबाद। भारत (India) की देखा-देखी पाकिस्तान (Pakistan) ने भी क्रूज मिसाइल का परीक्षण (Missile Test) किया है। यह भारतीय ब्रह्मोस (Indian BrahMos) के सामने कहीं नहीं टिकता है। पाकिस्तान ने जमीन (Pakistan’s land) से जमीन पर मार करने वाली बाबर क्रूज मिसाइल (missile) की ‘बढ़ाई हुई रेंज के प्रारूप’ का मंगलवार को सफल परीक्षण किया है। 900 किमी की दूरी तक लक्ष्य को भेद सकती है, जो इसी मॉडल की एक पूर्ववर्ती मिसाइल की तुलना में दोगुनी दूरी है। पाकिस्तानी थल सेना ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ”पाकिस्तान ने स्वदेश विकसित बाबर क्रूज मिसाइल 1बी की बढ़ाई हुई रेंज प्रारूप का आज सफल परीक्षण किया।” फरवरी में, बाबर क्रूज मिसाइल के पूर्ववर्ती संस्करण का सफल प्रशिक्षण परीक्षण किया था। उसकी क्षमता 450 किमी तक लक्ष्य को भेदने तक सीमित थी।

    पाकिस्तानी थल सेना ने एक बयान में कहा, ”बाबर मिसाइल जमीन पर और समुद्र में अधिक सटीकता से लक्ष्य को भेदने में सक्षम है। सेना के मुताबिक बाबर क्रूज मिसाइल 1बी के परीक्षण को सामरिक योजना प्रभाग के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल जकी मांज सहित वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने देखा।


    भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने हाल ही में लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमके-1 में ब्रह्मोस सुपरसोनिक (brahmos supersonic) क्रूज मिसाइल के एयर वर्जन का सफल परीक्षण किया था। इस मिसाइल को पूरी तरह से देश में ही विकसित किया गया है। इसमें रैमजेट इंजन का उपयोग किया गया है, जो इसकी गति को बढ़ाती है और सटीकता और ज्यादा घातक बनाती है। इसकी सटीक रेंज 500 किलोमीटर है, जिसे और भी बढ़ाया जा सकता है। भविष्य में इसे मिग-29, तेजस और राफेल में भी तैनात करने की योजना है। ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का एंटी-शिप वर्जन का पिछले साल दिसंबर में सफल परीक्षण हो चुका है। यह मिसाइल कम ऊंचाई पर तेजी से उड़ते हुए दुश्मन के राडार को धोखा दे सकती है। इसे हवा, पानी, जमीन कहीं से भी दुश्मन पर दागा जा सकता है। यह कई मायनों में पाकिस्तानी बाबर क्रूज मिसाइल से अधिक घातक है।

     

    Share:

    BJP ने राजीव गांधी को कहा ‘फादर ऑफ मॉब लिंचिंग’ राहुल का विवादित बयान पर पलटवार

    Tue Dec 21 , 2021
    नई दिल्ली। राहुल गांधी के मॉब लिंचिंग (Rahul Gandhi’s Mob Lynching) वाले बयान से सियासत का पारा गर्म हो गया है। भाजपा ने राहुल गांधी (BJP Rahul Gandhi) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।इतिहास के पन्नों में दर्ज 1984 के सिख विरोधी दंगों का हवाला देते हुए भड़की BJP ने राहुल गांधी के पिता राजीव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved