नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री (Union Minister of Information and Broadcasting) अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा है कि भारत विरोधी गतिविधियों (Anti-India activities) के मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए सरकार ने 20 यूट्यूब चैनल्स (20 YouTube channels) और 2 वेबसाइट्स (2 websites) पर रोक लगा दी (Ban) है।
संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि सीमा पार से देश के अंदर कुछ वेबसाइट्स और यूट्यूब चैनल्स के माध्यम से फेक न्यूज और भारत विरोधी कंटेंट फैला कर भय और भ्रम की स्थिति फैलाने का प्रयास किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि ये लगातार देश के कानूनों का भी उल्लंघन कर रहे थे और ऐसी ताकतों के खिलाफ सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए इन पर रोक लगा दी है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश के खिलाफ पाकिस्तान की तरफ से चलने वाले एजेंडे को रोकने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है।मीडिया को लेकर राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान को शर्मनाक बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग करते हुए कहा कि सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को भी राहुल के इस बयान पर स्पष्टीकरण देना चाहिए।
राहुल गांधी के लिंचिंग वाले ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि सबसे बड़ा लिंचिंग तो 1984 में किया गया था, जिसे आज भी सिख समुदाय और पूरा देश भूल नहीं नहीं पाया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved