• img-fluid

    पिता को लेने जा रहे बेटे की सड़क हादसे में मौत

  • December 21, 2021

    • पनागर बम्हनौदा में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

    जबलपुर। कुंडम से जुनवानी अपने पिता को लेने जा रहे बेटे को किसी अज्ञात वाहन ने बम्हनौदा के पास टक्कर मार दी, जिससे बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची पनागर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पीएम के लिये भिजवाते हुए प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। पनागर थाना प्रभारी आरके सोनीे ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि बम्हनौदा चौराहे पर किसी अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी है। जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी है। जिसके बाद थाने से तत्काल ही टीम रवाना की गई। पुलिस ने बताया कि मौके पर जाकर देखा तो युवक का शव रोड के पास ही खून से लथपथ पड़ा हुआ था। पास में ही क्षतिग्रस्त बाईक पड़ी थी। राहगीरों का हुजूम लगा हुआ था।


    पतासाजी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त शव शिव कुमार परस्ते उम्र 25 साल, पिता महेश परस्ते निवासी हंसापुर बटई थाना कुंडम का निवासी है। जिसकी मौत की प्रमुख वजह सिर में गंभीर चोट लगना बताया जा रहा है। फिलहाल पीएम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। जानकारी अनुसार शिव कुमार परस्ते के पिता महेश परस्ते जुनवानी बदौरा में खेत में कटाई का काम करते है। जिन्हें बाइक से लेने के लिए बेटा हंसापुर बटई, थाना कुंडम से निकला था और रास्ते में हादसे का शिकार हो गया है। बेटे का शव देख परिजनों के आंसू नहीं थम रहे है। परिजनों ने बताया कि शिव कुमार की तीन बच्चियाँ है। जिनके सिर से अब पिता का साया उठ चुका है। वहीं, इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल है।

    Share:

    36 घंटे बाद बंद कुएं में मिली मासूम अमोली की लाश

    Tue Dec 21 , 2021
    लोगों में भारी आक्रोश, रामपुर चौराहे प्रदर्शन जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, पीएम रिपोर्ट का इंतजार जबलपुर। गोरखपुर थाना क्षेत्रातंर्गत रामपुर के इंद्रा नगर से गायब हुई पांच वर्षीय मासूम अमोली का शव 36 घंटे बाद ननि जोन कार्यालय के पीछे मंदिर के सामने बने एक बंद कुएं में मिलने से हड़कंप मच गया। बच्ची […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved