वाशिंगटन। अमेरिका का कैलिफोर्निया सोमवार को भूकंप के झटकों से दहल उठा। यहां दोपहर करीब 12 बजे लोगों को भूकंप महसूस हुआ। रिएक्टर स्कूल पर इसकी तीव्रता 6.2 दर्ज की गई। अमेरिका जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र सैन फ्रांसिस्को शहर से उत्तर-पश्चिम में करीब 337 किलोमीटर दूरी पर था। इस भूकंप में किसी प्रकार की जान या माल की हानि की सूचना नहीं है। हालांकि, स्थानीय निवासियों का कहना है कि करीब 20 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved