भोपाल। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में उम्मीदवार यदि प्रतीकात्मक तीर-कमान, तराजू, हल, बेलचा, बेलन लेकर वोट मांगने तो आएं तो चौंकिएगा नहीं। क्योंकि चुनावी रणक्षेत्र में उम्मीदवार तीर-कमान, तराजू, हल, बेलचा, बेलन, फावड़ा, कैंची, पंतग, चश्मा, छाता, मशीन, झोपड़ी जैसे प्रतीक चिह्न लेकर चुनाव लडऩे वाले हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला, जनपद पंचायत सदस्य सहित सरपंच और पंच पद के उम्मीदवारों के लिए 120 प्रतीक चिह्न निर्धारित हैं। उम्मीदवारों को प्रतीक चिह्न यानी चुनाव चिह्न का आबंटन 23 दिसंबर 2021 को किया जाएगा।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 96 निर्धारित किए गए प्रतीक चिह्नों में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 39, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 23, सरपंच के लिए 24 और पंच के लिए 10 चुनाव चिह्न निर्धारित हैं। जबकि चुनाव मैदान में उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने पर अतिरिक्त 24 चिह्न रखे गए हैं।
इस तरह के होंगे चुनाव चिन्ह
जिला पंचायत सदस्य पद के लिए तीर कमान, दो पत्तियां, ऊगता सूरज, पतंग, छाता, फावड़ा, बेलचा, मशीन बल्ब आदि चुनाव चिन्ह जारी किए गए हैं। वहीं जनपद सदस्य पद के लिए बरगद का पेड़, झोपड़ी, तराजू, आलमारी, छत का पंखा, टेलीविजन, कुकर, कप प्लेट, भोंपू तथा सरपंच के कांच का गिलास, फलों सहित नारियल का पेड़, ताला-चाबी, टेबल लैंप, कलम दवात, कुआं आदि चुनाव चिन्ह निर्धारित किए गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved