बेतिया। बिहार के बेतिया के रहने वाले आईआईटियन रितेश राज (IITian Ritesh Raj) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत (bollywood actress rakhi sawant) से शादी (Rakhi Sawant Marriage With Ritesh Raj) की है लेकिन इस बात की जानकारी ना तो उनके घरवालों को हैं और ना हीं उनकी पहली पत्नी को. इसको लेकर नवादा की रहने वाली रितेश राज (Ritesh Raj) की पहली पत्नी (first wife) के भाई ने नगर थाने में शिकायत दर्ज(complaint lodged in police station) कराई है. बेतिया में रहने वाले रितेश राज (Ritesh Raj) के माता को भी बेटे की शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं हैं, जिसको कारण उनकी मां हंसते हुए बताती हैं कि नई बहू से मिलने के बाद बता पाएंगे कि उसका स्वभाव कैसा हैं.
शहर के राजगुरु चौक के रहने वाले आईआईटियन रितेश राज पेशे से इंजीनियर हैं और हैदराबाद में रहते हैं लेकिन रितेश के माता-पिता बेतिया के राजगुरु चौक के अपने मकान में रहते हैं. रितेश के पिता राजेन्द्र प्रसास रेलवे के स्टेशन मास्टर के पद से रिटायर हो चुके हैं. रितेश की पहली शादी नवादा जिले की रहने वाली स्निग्धा प्रिया से 2014 में हुए थी. रितेश की पहली पत्नी के भाई रविकांत ने इस बाबत नगर थाने में रितेश के खिलाफ शिकायत किया है.
रितेश की मां की मानें तो शादी के बाद से उसकी पहली पत्नी यहां कभी नहीं रही. वो हैदराबाद में रितेश से मारपीट कर वहां से अपने मायके चली गई. रितेश के खिलाफ नगर थाना में जो आवेदन दिया हैं उसके अनुसार रितेश और आवेदक की बहन की शादी 1 दिसम्बर 2014 को हुई थी जिसके बाद दोनों 2015 में चेन्नई चले गए. रितेश के साले ने आरोप लगाया हैं कि शादी के बाद अक्सर रितेश उसकी बहन और माता पिता उसकी बहन के साथ मारपीट किया करते थे और चेन्नई में भी जान मारने की नियत से मारपीट किया गया था. इस मामले में केस भी दर्ज कराया गया था. इस मामले में सुनवाई करते हुए पटना उच्च न्यायालय ने 6 फरवरी 2019 को आदेश पारित किया था कि दोनो पक्ष मेडिटेशन सेंटर में जांच या वन टाईम सेटेलमेंट कर लें, इसके बाद रितेश के ससुराल वालों ने तय किया था कि बहन को उसके ससुराल बेतिया में हीं रखा जाए लेकिन तब से वह रितेश का इंतजार कर रहें हैं. रितेश के साले रविकांत ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया हैं कि दस दिन पहले टीवी पर बिग बॉस सीरियल में रितेश राज को राखी सांवत के पति के रूप में देखा, जिसके बाद रितेश के घर पर सम्पर्क किया गया लेकिन रितेश के घरवालो ने धमकी देते हुए बात करने से इन्कार कर दिया. आवेदन में रितेश के साले ने मांग की है कि दहेज में दिया गया पैसा और आभूषण उसे लौटा दिया जा. इस बाबत एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं और उचित कार्रवाई की जाएगी.