मनीला। फिलीपीन (Philippine) में इस वर्ष के सबसे भीषण तूफान ‘राय’ Hurricane Rai (ओदेते नामकरण भी) में मरने वालों की संख्या बढ़कर 208 (Death toll rises to 208) हो गई है जबकि 52 लोग अब भी लापता (52 people still missing) हैं। देश में कई शहर और प्रांत संचार व बिजली सेवा ठप (State communication and electricity service stalled) होने से जूझ रहे हैं। हालात इतने खराब बो गए हैं कि लोग भोजन-पानी के लिए भी मोहताज हो गए हैं।
द मनीला बुलेटिन ने फिलीपीन नेशनल पुलिस Philippine National Police (PNP) के प्रवक्ता कर्नल रोड्रिक ऑगस्टस अल्बा के हवाले से बताया कि ज्यादातर मौतें केंद्रीय विसायत क्षेत्र central commercial area (129) में हुई हैं। इसके बाद पश्चिमी विसायत western visage में 22 लोग मारे गए। इनके अलावा करागा में 10 और उत्तरी मिंडानाओ में सात मौतें भी हुई हैं।
कई लोग पेड़-दीवार गिरने की चपेट में आए, कई भूस्खलन में जिंदा दबे
मृतकों में से कई लोग पेड़ या दीवार गिरने की चपेट में आ गए जबकि कई अचानक आई बाढ़ में डूब गए हैं। आपदा नियंत्रण टीम ने बताया कि कई लोग भूस्खलन में जिंदा दब गए। पुलिस ने कहा कि नेग्रोस ऑक्सिडेंटल प्रांत में 57 वर्षीय एक व्यक्ति को पेड़ की शाखा से लटका पाया गया और एक महिला की हवा में उड़ने से मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, छतों, मलबे और कांच के टुकड़ों के उड़ने से कम से कम 14 ग्रामीणों की मौत हो गई और 100 से अधिक अन्य घायल हो गए। मध्य द्वीप प्रांतों में तूफान से 7,00,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए, जिनमें 4,00,000 से अधिक लोग आपातकालीन आश्रयों भेजे गए हैं।
मलयेशिया में बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकाला
मलयेशिया में करीब तीन दिन से लगातार जारी भारी बारिश रुकने के बाद बचाव कर्मियों ने बाढ़ में फंसे लोगों को सोमवार को बाहर निकाला। पिछले कुछ वर्षों की इस सबसे भयंकर बाढ़ में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है।
बाढ़ के कारण कम से कम 10,000 लोग फंस गए थे। मलयेशिया के प्रधानमंत्री इस्माईल साबरी याकूब ने कहा कि सेलांगर में एक दिन में जितनी बारिश हुई, उतनी बारिश आमतौर पर एक महीने में होती है। राजधानी के आसपास के इलाके में बाढ़ में डूबे मकानों में फंसे 10,000 से अधिक लोगों को बचाया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved