फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में स्कूली बच्चों को भी अब राजनीतिक मुद्दों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. देश का भविष्य कहे जाने वाले जिन बच्चों के हाथों में कलम-किताब होनी चाहिए, उन बच्चों के हाथों में स्कूल प्रबंधक ने कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की प्रचार सामग्री थमाकर उनसे राजनीतिक नारा लगवाया. हैरानी की बात यह है कि स्कूली बच्चों से राजनीतिक नारा लगवाने का वीडियो सामने आने के बाद भी जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्कूल प्रबंधक के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र के श्याम सुंदर तिवारी इंटर कॉलेज का है. रविवार की शाम से स्कूली छात्राओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देख सकतें है कि स्कूल प्रांगण में खड़ी इन सैकडों छात्राओं के हाथों में कांग्रेस पार्टी की प्रचार सामग्री थमाई गई है. छात्राओं के पास खड़ा एक शख्स उनसे प्रियंका गांधी वाड्रा के नारे ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का नारा लगवा रहा है. एक साथ सैकड़ों छात्राएं ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ का नारा लगा रहीं है.
कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा प्रबंधक
स्कूल में छात्राओं से राजनीतिक मुद्दों पर नारा लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ तो जिले में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी. जब हमने इस वीडियो की पड़ताल की तो पता चला यह वीडियो शहर के श्याम सुंदर इंटर कॉलेज का है. स्कूली छात्राओं से राजनीतिक नारा लगवाने वाला यह शख्स स्कूल का प्रबंधक व कांग्रेस पार्टी का जिला उपाध्यक्ष शिवकांत तिवारी है, जो हुसैनगंज विधानसभा से खुद को कांग्रेस पार्टी का भावी उम्मीदवार बताकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है.
प्रियंका गांधी ने दिया था नारा
बता दें कि यूपी में महिला वोटरों को साधने के लिए कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का स्लोगन ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’, इन दिनों यूपी में खूब सूर्खियां बटोर रहा है. इसी स्लोगन के सहारे वोटरों को साधने के लिए कांग्रेसी अब स्कूली बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर उनसे राजनीतिक मुद्दों पर नारा लगवा रहें है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved