इंदौर। इंदौर (Indore) से आगरा के बीच सफर करने वाले यात्रियों (passengers) के लिए अच्छी खबर है। ट्रू जेट एयर लाइंस (True Jet Air Lines) जनवरी से एक बार फिर उड़ानों का संचालन शुरू करने जा रही है। कंपनी पहली बार इंदौर से आगरा (Indore to Agra) के लिए भी सीधी उड़ान शुरू करेगी। इसके साथ ही ट्रूजेट की उड़ानें इंदौर से अहमदाबाद और जोधपुर (Indore to Ahmedabad and Jodhpur) के बीच भी संचालित होंगी।
केंद्र सरकार (central government) की रीजनल कनेक्टिविटी योजना उड़ान (Regional Connectivity Scheme UDAN) के तहत शुरू हुई ट्रू जेट एयर लाइंस द्वारा मार्च 2020 तक इंदौर से अहमदाबाद के बीच सीधी उड़ानों का संचालन किया जाता था, लेकिन लॉकडाउन (lockdown) के चलते कंपनी ने उड़ानों को बंद कर दिया था। अनलॉक होने पर कंपनी ने कुछ समय उड़ानों का संचालन किया, लेकिन यात्रियों की कमी के चलते एक बार फिर उड़ानों को बंद कर दिया। अब लगातार बढ़ रही यात्री संख्या देख कंपनी एक बार फिर इंदौर से अपनी उड़ानों का संचालन शुरू करने जा रही है। कंपनी के डायरेक्टर निमिष भट्ट (Director Nimish Bhatt) ने बताया कि ट्रू जेट जनवरी से इंदौर से अपनी उड़ानों का संचालन दोबारा शुरू करने जा रही है। इस दौरान पहले से तय रूट इंदौर-अहमदाबाद के लिए उड़ान शुरू होगी, वहीं पहली बार उड़ान योजना के तहत मिले नए रूट इंदौर से आगरा और जोधपुर के लिए भी कंपनी जनवरी अंत या फरवरी की शुरुआत में उड़ानों का संचालन शुरू करेगी।
विमान का टायर फटने से देरी
कंपनी द्वारा इंदौर से दिसंबर से ही उड़ानों का संचालन शुरू किए जाने की योजना थी, लेकिन 16 नवंबर को अहमदाबाद में कंपनी के एक विमान का लैंडिंग के दौरान टायर फटने की घटना हो गई। इसमें कोई दुर्घटना तो नहीं हुई, लेकिन डीजीसीए द्वारा अब तक घटना की पूरी जांच कर विमान को उडऩे के लिए अप्रूवल नहीं दिया गया है। इसके कारण यह विमान उड़ान नहीं भर पा रहा है। उम्मीद है कि इसी सप्ताह इसे अप्रूवल मिल जाएगा और कंपनी बुकिंग शुरू करेगी।
पर्यटकों के लिए खास होगी आगरा फ्लाइट
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Travel Agent Association of India) के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन (State President Hemendra Singh Jadoun) ने बताया कि इंदौर से उत्तरप्रदेश के लखनऊ और प्रयागराज (Lucknow and Prayagraj from Indore to Uttar Pradesh) के लिए अभी सीधी उड़ानों का संचालन हो रहा है। आगरा के लिए फ्लाइट शुरू होने पर यह यूपी का तीसरा शहर होगा, जहां से इंदौर हवाई मार्ग (Indore air route) से जुड़ेगा। इससे आगरा (Agra) और आसपास के क्षेत्रों में जाने-आने वालों को तो सुविधा मिलेगी ही साथ ही पर्यटकों के लिए भी यह काफी फायदेमंद होगा। ताजमहल के कारण हर साल हजारों पर्यटक इंदौर से आगरा जाते हैं। अभी एयर कनेक्टिविटी (air connectivity) ना होने के कारण यात्रियों को सडक़ या रेल मार्ग से जाना पड़ता है। आगरा के पास ही मथुरा, वृंदावन और गोकुल भी धार्मिक पर्यटन के प्रमुख स्थल हैं, जहां हर हजारों पर्यटक जाते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved