img-fluid

कोरोना के बढ़े मामले, CM केजरीवाल ने केंद्र से मांगी बूस्टर डोज

December 20, 2021

नई दिल्ली: Omicron के बड़े खतरे को देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपील की है कि केंद्र सरकार बूस्टर डोज लगाने की अनुमति दे. जिन लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं उन्हें बूस्टर डोज दिया जाए. दिल्ली में 90 फीसदी लोगों को सिंगल डोज और 70 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की दोनों लग चुकी हैं.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में रविवार को 100 से ज्यादा कोरोना के केस सामने आए. हम इसकी जांच करेंगे कि ये केस कोरोना के पुराने वैरिएंट के हैं या Omicron के हैं. हमने तय किया है कि ये पता किया जाए कि दिल्ली के अंदर कौन से मामले आ रहे हैं? सभी संक्रमित के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग की जाएगी.

Omicron के खतरे के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों से एक और अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा लगता है जैसे कि हम मास्क पहनना भूल गए हैं. मास्क पहनना हमें फिर से अपनी आदत में लाना होगा. अपने हाथों को सैनिटाइज करते रहें.

Share:

कोरोना : देश में पिछले 24 घंटे में मिले 6 हजार 563 नए मरीज, 132 लोगों की मौत

Mon Dec 20 , 2021
नई दिल्ली । देश में कोरोना (corona) के नए मामलों में थोड़ी कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 06 हजार, 563 नए मरीज (new patients) सामने आए हैं, जबकि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 8 हजार 77 रही। इस दौरान पूरे देश में कोरोना से 132 लोगों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved