• img-fluid

    WhatsApp पर आया KBC का मैसेज? तुरंत करें ये काम वरना अकाउंट हो जाएगा खाली

    December 20, 2021

    नई दिल्ली: हाल ही में सोशल नेटवर्किंग और मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप (WhatsApp) दुनिया के सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स में से एक है. इस ऐप जितना सुविधाजनक है उतना ही खतरनाक भी हो गया है. साइबर करी के बढ़ते मामलों को जब ट्रैक किया जा रहा है तो ये सामने आ रहा है कि बहुत सारे स्कैम्स्टर्स वॉट्सएप को ही साइबर चोरी का जरिया बना रहे हैं.

    हाल ही में, एक नया WhatsApp KBC Scam सामने आया है जिसमें चोर लोगों को लोकप्रिय क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के नाम पर ठग रहे हैं और उनके अकाउंट से लाखों रुपये की चोरी कर रहे हैं. आइए इस स्कैम के बारे में सब कुछ जानते हैं.

    क्या है वॉट्सएप का KBC स्कैम?
    वॉट्सएप पर एक नया स्कैम चल रहा है जिसे कौन बनेगा करोड़पति (KBC) स्कैम का नाम दिया गया है. इस स्कैम में वॉट्सएप यूजर्स को ‘केबीसी’ की टीम की टरफ से एक मैसेज आता है जिसके हिसाब से उन्होंने किसी लकी ड्रॉ में 25 लाख रुपये का प्राइज जीता है. मैसेज में एक लिंक भी दिया जाता है और यह बताया जाता है कि इस लिंक पर क्लिक करके यूजर सीधे केबीसी के ऑफिस से कनेक्ट कर पाएगा और फिर अपने प्राइज को क्लेम कर पाएगा.


    आपको भी आया है ये मैसेज
    अगर आप सोच रहे हैं कि आपको किस तरह का मैसेज आ सकता है तो हम आपको बता दें कि आपको आपके वॉट्सएप पर ‘केबीसी की टीम’ से एक मैसेज आएगा जिसमें यह लिखा होगा, “हैलो, मैं कौन बनेगा करोड़पति, मुंबई से विजय कुमार बोल रहा हूं. आपका नाम केबीसी के सिम कार्ड लकी ड्रॉ कॉम्पिटिशन 2021 में निकला है और आपको 25 लाख रुपये का कैश प्राइज मिला है.” इस मैसेज में अंत में एक लिंक दिया गया होता है जिसके लिए यह कहा जाता है कि अगर आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आप सीधे केबीसी के ऑफिस में बात कर पाएंगे और अपने कैश प्राइज़ को क्लेम कर पाएंगे.

    लिंक पर क्लिक करने से क्या होता है
    अगर आपको इस तरह का कोई मैसेज आता है और आप उसमें दिए लिंक पर क्लिक करते हैं और किसी से आपकी बात होती है तो वो लोग, जो असल में चोर होते हैं, आपको कुछ गलत नियम समझाकर आपके अकाउंट डिटेल्स ले लेते हैं और इस तरह आपके अकाउंट से काफी सारा पैसा निकालने में कामियाब हो जाते हैं. साइबर सेल का भी यही कहना है कि इस तरह के मैसेज महज झांसे हैं इसलिए इनमें न फंसे और इस तरह का कोई भी मैसेज आए तो दो बार सोचें और उसके बाद ही कोई कदम उठायें.

    Share:

    कोरोना के बढ़े मामले, CM केजरीवाल ने केंद्र से मांगी बूस्टर डोज

    Mon Dec 20 , 2021
    नई दिल्ली: Omicron के बड़े खतरे को देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपील की है कि केंद्र सरकार बूस्टर डोज लगाने की अनुमति दे. जिन लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं उन्हें बूस्टर डोज दिया जाए. दिल्ली में 90 फीसदी लोगों को सिंगल डोज और 70 प्रतिशत लोगों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved