• img-fluid

    चार नेता गुपचुप निकल गए तो आज बैठक से बाहर

  • December 20, 2021

    • ऐसा रहा भाजपा कार्यसमिति का पहला दिन
    • चारों ओर से खुला होने के कारण सर्दी ने सताया भाजपा नेताओं को, अलाव भी नहीं जला पाए

    इंदौर। भाजपा (BJP) की कल से शुरू हुई नगर कार्यसमिति और प्रशिक्षण (Working Committee and Training) वर्ग में सख्ती के बावजूद चार नेता किसी न किसी तरह रात को बैठक स्थल से घर पहुंच गए। आज सुबह जब वे फिर बैठक में शामिल होने पहुंचे तो उन्हें पहले सत्र से बाहर खड़ा कर दिया गया। कई पदाधिकारी तो आयोजन स्थल चारों ओर से खुला होने के कारण रातभर ठंड में कांपते रहे।

    सूत्रों के अनुसार भाजपा नेता अनंत पंवार (Anant Pawar), पूर्व पार्षद शकुंतला गुर्जर (Shakuntala Gurjar), नगर पदाधिकारी गायत्री गोगड़े (Gayatri Gogde) और एक अन्य महिला पदाधिकारी रात को ली गई हाजिरी में नदारद मिले। मालूम पड़ा कि वे घर चले गए हैं। इस पर नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे भी नाराज हुए। इन पर संगठन ने कार्रवाई के संकेत अनुशासनात्मक दिए हैं। हालांकि कल बड़े नेताओं के निकलने के बाद गेट पर ताला लगा दिया गया था, फिर भी ये बाहर कैसे निकल गए, इस पर भी प्रश्न चिह्न लग गया है।


    विजयवर्गीय ने गिनाई उपलब्धियां तो रात में सत्तन की कविताओं ने बांधा समां
    कार्यसमिति में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (BJP National General Secretary Kailash Vijayvargiya) ने युगांतकारी परिवर्तन पर अपना उद्बोधन दिया। उन्होंने पदाधिकाािरयों (officials) से कहा कि 2014 के पूर्व का भारत (India) कैसा था? उसकी छवि कैसी थी? यह हम सभी जानते हैं और आज 2021 का भारत कैसा है और उसकी दुनिया मेंं छवि कैसी है यह किसी से छुपा नहीं है।

    आज मोदीजी (Modi) के नेतृत्व में अंत्योदय की 365 जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं, जो कि अपने आप में एक रिकार्ड है। कल रात पदाधिकारियों के मनोरंजन के लिए कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें सत्यनारायण सत्तन ने अपने अंदाज में समां बांध दिया। इनके अलावा अतुल ज्वाला, मुकेश मौलवा, संदीप संदीपानी ने भी कविता सुनाई। संचालन कमल आहूजा ने किया।

    Share:

    पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा ने तोड़ी चुप्‍पी, बयान जारी कर कही ये बात

    Mon Dec 20 , 2021
    नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने जेल से बाहर आने के बाद पहली बार अपना बयान जारी किया है. उन्होंने अपने बयान में कई ऐसी बातें बोली हैं, जिससे पता चलता है कि मीडिया में फैली खबरों से वो विचलित हो चुके हैं. राज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved