मुंबई। पनामा पेपर लीक (panama paper leak) मामले में फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय (aishwarya rai) जहां प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होगी वहीं इस मामले में ईडी (ED) अमिताभ बच्चन ( amitabh bachchan) को भी नोटिस (notice) भेज सकता है। पिछले दिनों इस मामले में इन दोनों कलाकारों का नाम आया था और आरोप लगा था कि इन लोगों ने फर्जी कंपनियां (fake companies) बनाकर विदेशों में संपत्तियां जमा कर रखी है।
इस बीच ईडी अधिकारियों के मुताबिक ऐश्वर्या राय बच्चन (aishwarya rai bachchan), आज ईडी की पूछताछ में शामिल होने नहीं पहुंच रही हैं। अब एजेंसी जल्द ही नया समन ऐश्वर्या राय बच्चन को जारी करेगी।
पनामा पेपर लीक मामले में ईडी (ED) ने इससे पहले ऐश्वर्या राय बच्चन (aishwarya rai bachchan) को 9 /11 2021 को भी अंडर सेक्शन 37 फेमा के तहत समन किया था। यह समन मुंबई (mumbai) स्थित प्रतीक्षा बच्चन परिवार के आवास पर भेजा गया था। जिसमें उन्हें 15 दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया था. सूत्रों के मुताबिक इसका जवाब ऐश्वर्या राय बच्चन (aishwarya rai bachchan) ने ईमेल के जरिए ईडी को दिया था।
आपको बता दें कि पनामा पेपर लीक मामले में बच्चन परिवार का नाम भी सामने आया था। तब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस मामले में मनी लॉड्रिंग (money laundering) का मामला भी दर्ज किया था। प्रवर्तन निदेशालय की एचआईयू इस मामले की जांच कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved