img-fluid

विराट कोहली को कप्‍तान के रूप में नहीं देखना चाहता था BCCI, चार महीने से कर रहा था हटाने की कोशिश

December 20, 2021

नई दिल्ली। विराट कोहली (Virat Kohli) को वनडे की कप्तानी से हटाए जाने के बाद(After being removed from the captaincy of ODIs) भारतीय क्रिकेट(Indian cricket) में बड़ा विवाद देखने को मिल रहा है. विराट कोहली (Virat Kohli) ने BCCI पर आरोप (allegation) लगाते हुए कहा था कि मैं वनडे(ODIs) की कप्तानी जारी रखना चाहता था, लेकिन सेलेक्टर्स ने अपना फैसला लिया. अब एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विराट कोहली (Virat Kohli) को वनडे (ODIs) कप्तानी से हटाने का मामला BCCI के अधिकारियों के दिमाग में काफी समय से चल रहा था. क्रिकट्रैकर की एक रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली (Virat Kohli) को वनडे की कप्तानी से हटाने की बात BCCI के अधिकारियों के दिमाग में पहले से थी.
विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने अपने वर्कलोड को देखते हुए टी20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. इसके बाद BCCI ने बड़ा फैसला लेते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) को वनडे की कप्तानी से हटा दिया. विराट कोहली (Virat Kohli) ने इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि उन्होंने BCCI को बताया था कि वह वनडे की कप्तानी जारी रखना चाहते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया.



विराट कोहली ने भारत की टी20 कप्तानी छोड़ने के अपने फैसले के बारे में अलग राय रखी. BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि BCCI और उन्होंने व्यक्तिगत रूप से कोहली से अपना निर्णय वापस लेने और टी20 कप्तान के रूप में बने रहने का अनुरोध किया था, लेकिन बल्लेबाज सहमत नहीं था. हालांकि, कोहली के बयानों ने गांगुली के बयानों को झूठा साबित कर दिया क्योंकि भारतीय टेस्ट कप्तान ने कहा कि बीसीसीआई उनके फैसले के साथ था और उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए नहीं कहा गया था.
भारतीय टीम के व्हाइट बॉल क्रिकेट कप्तान से हटाए जाने के बाद कोहली ने पहली बार इस मामले पर बात की. उन्होंने बताया कि कप्तानी से हटाए जाने से पहले उनसे कोई बातचीत नहीं की गई और टेस्ट टीम की घोषणा से डेढ़ घंटे पहले उन्हें इस फैसले से अवगत कराया गया था. कोहली ने कहा, ‘फैसले को लेकर जो कुछ कहा गया, वह गलत था. टेस्ट सीरीज के लिए 8 दिसंबर को सेलेक्शन कमेटी मीटिंग से डेढ़ घंटे पहले मुझसे संपर्क किया गया था और उससे पहले मुझसे कोई बातचीत नहीं की गई. मुख्य चयनकर्ता ने मेरे साथ उस टेस्ट टीम पर चर्चा की, जिस पर हम दोनों सहमत थे और कॉल समाप्त करने से पहले, मुझे बताया गया कि पांच चयनकर्ताओं ने फैसला किया है कि मैं वनडे कप्तान नहीं बनूंगा. जिसका मैंने जवाब दिया, ‘ठीक है.’
क्रिकट्रैकर की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बात के संकेत मिलते है कि विराट को वनडे कप्तान के तौर पर उनके पद से हटाने की बात बोर्ड के पदाधिकारियों के दिमाग में पहले से थी. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इसी के चलते लगातार ऐसे मुश्किल फैसले बोर्ड ने एक के बाद एक जैसे लिए. विराट कोहली की कप्तानी में अब भारत को दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में रोहित शर्मा को पहले उप-कप्तान बनाया गया था, लेकिन उनके चोटिल होने के चलते केएल राहुल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Share:

स्‍कूली बच्‍चों के बस्‍ते का वजन हुआ फिक्‍स,पढ़िए नई गाइडलाइंस

Mon Dec 20 , 2021
नई दिल्ली। भारी बस्तों ( Heavy bag )के भार से दबे बच्चों (School students) का झुंड आज हर एक शहर में देखने को मिलता है. किताबों के बीच सिसकते बचपन ने शिक्षा की बुनियाद को हिलाकर रख दिया है. एक छोटे बच्चे के लिए दस-बारह किताबें रोज़ स्कूल ले जाना और उन्हें पढ़ना कठिन होता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved