चंडीगढ़ । पंजाब के मलेरकोटला (Malerkotla of Punjab) में एक रैली (rally)को संबोधित करते हुए राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Congress President Navjot Singh Sidhu)ने बेअदबी करने वालों को फांसी की सजा देने की वकालत की है। अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की कोशिश की घटना पर सिद्धू ने कहा कि कुछ कट्टरपंथी ताकतें पंजाब में शांति भंग करने की कोशिश कर रही हैं। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि हमें एकता की आवाज स्थापित करने की जरूरत है। कट्टरपंथी ताकतें हमारी एकता को भंग कर रही हैं। हालांकि, जब भी देश भर में एक धर्म को ऊपर और दूसरे को नीचा दिखाने का प्रयास किया जाता है, तो पंजाब हमेशा इसके खिलाफ खड़ा होता है। पंजाब में सभी लोग समान हैं। सिद्धू ने कहा कि अगर बेअदबी की कोई घटना होती है, चाहे वह गुरु ग्रंथ साहिब की हो, गीता की हो या कुरान की तो ऐसे दोषियों को फांसी दी जानी चाहिए।
नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे कहा कि हिंदुओं, सिखों और मुसलमानों को ऐसी ताकतों को हराने के लिए एकता दिखानी चाहिए। सिद्धू के भाषण के शुरू होने से पहले जेडपीएससी के सदस्यों और विरोध कर रहे शिक्षकों ने नारेबाजी शुरू कर दी, लेकिन पुलिस ने उन्हें हटा दिया। ये लोग अनुसूचित जाति समुदाय के लिए आरक्षित भूमि और नौकरियों की मांग कर रहे थे। यहां तक कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और अन्य संविदा कर्मियों ने भी परमानेंट करने और अन्य मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर कार्यक्रम स्थल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि शनिवार को गोल्डन टेंपल में एक शख्स की ओर से गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की कोशिश की गई। हालांकि, समय रहते उसे पकड़ लिया गया और फिर भीड़ ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved