• img-fluid

    पुलिस का दावा कपूरथला में बेअदबी नहीं, कई हिरासत में; लोगों ने हाईवे किया जाम

  • December 19, 2021

    चंडीगढ़. कपूरथला में हुई कथित बेअदबी (alleged sacrilege in Kapurthala) के मामले में युवक की मोबलिंचिग (mob lynching) को लेकर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. जिसके बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. कपूरथला के एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख (SSP Harkamalpreet Singh Khakh) ने निजामपुर (Nizampur) में हुई कथित बेअदबी के मामले को नकारते हुए इसे प्राथमिक जांच (preliminary investigation) में चोरी की घटना के संकेत दिए हैं.

    उन्होंने कहा कि गुरुद्वारे में कोई पन्ने फटे हुए नहीं मिले हैं और ऐसा प्रतीत होता है कि युवक चोरी के अंदेशे से वहां घुसा था. इसके बाद जब पुलिस ने कुछ लोगों को राउंड अप किया तो इलाके के लोगों ने कपूरथला हाईवे (Kapurthala highway) को जाम कर दिया है. पुलिस का कहना है कि यह सीधे तौर पर हत्या का केस है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

    एसएसपी ने कहा कि गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब ऊपर की मंजिल पर है. जहां पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरुपों से कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि युवक ने जो जैकेट पहन रखी थी वह सेवादारों की थी, जिसे शायद वह चारी कर ले जा रहा था. युवक से जो आई कार्ड बरामद हुए हैं वह किसी महिला के सकूल के बच्चों के हैं जो उसने चुराए थे.


    हालांकि गुरुद्वारा के कार्यवाहक अमरजीत सिंह ने फेसबुक पर लाइव स्ट्रीम किए गए एक वीडियो में दावा किया कि जब वह सुबह 4 बजे नितनेम (दैनिक प्रार्थना) के लिए निकले तो उन्होंने देखा कि युवक निशान साहिब का अपमान कर रहा था. सिंह ने कहा कि जब मैंने संदिग्ध को चुनौती दी तो उसने अंधेरे में भागने की कोशिश की, लेकिन कुछ देर बाद उसे पकड़ लिया गया. गुरुद्वारा के ग्रंथी ने कहा कि संदिग्ध ने केवल इतना बताया कि उसे दिल्ली से भेजा गया था और उसकी एक बहन को भी अपवित्रता के लिए दूसरी जगह मार दिया गया है.

    हालांकि प्राथमिक जांच में पुलिस ने इसे सिरे खारिज करते हुए चोरी से संबंधित घटना बताया है. उधर पंजाब के पुलिस महानिदेशक सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय ने एक ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘मैंने अमृतसर और कपूरथला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को गंभीरता से लिया है. राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द्र भंग करने की किसी भी कोशिश से सख्ती से निपटा जाएगा.

    Share:

    भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक-बांग्लादेश और पाकिस्तान के बाद जापान को भी शिकस्त दी

    Sun Dec 19 , 2021
    ढाका । गत चैम्पियन भारत (India) ने रविवार को ढाका में जारी एशियाई चैम्पियंस ट्राफी (Asian Champions Trophy) पुरूष हॉकी टूर्नामेंट (Men’s Hockey Tournament) में जापान को 6-0 से रौंद दिया (Defeated Japan 6-0) । भारत की इस टूर्नामेंट ये जीत की हैट्रिक (Hattrick of Victory) है। इससे पहले भारत ने बांग्लादेश और पाकिस्तान को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved