• img-fluid

    कोलकाता निगम चुनाव में हिंसा-देसी बम फटने से एक घायल

  • December 19, 2021


    कोलकाता ।आज कोलकाता निगम चुनाव (Kolkata Corporation elections) में छिटपुट हिंसा (Violence) के साथ बमबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं। पुलिस के मुताबिक कोलकाता के उत्तरी-पूर्वी (North-East) इलाके में बम फटने (Bomb blast) से एक व्यक्ति घायल हो गया (One Injured) है। स्थानीय लोगों ने एक अन्य जगह पर बम फेंके जाने की बात कही है, हालांकि पुलिस की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं हुई है।


    पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहाकि शांतिपूर्ण मतदान अति आवश्यक है। प्रजातांत्रिक व्यवस्था में मतदाता के मन में किसी तरह का भय नहीं होना चाहिए। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहाकि राज्य चुनाव आयुक्त सौरभ दास को उन्होंने दो बार बुलाया। मैंने उन्हें यह बात भी समझाई थी कि मतदान भयमुक्त हो। शांतिपूर्ण तरीके से हो और प्रशासनिक दखलअंदाजी इसमें न हो। पुलिस के मुताबिक यह घटना केएमसी के टकी ब्वॉयज स्कूल में वार्ड नंबर 36 में हुई है। सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस ने मामले में एक-दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाए हैं। दोनों दलों का कहना है कि उन्होंने बाहरी लोगों को बुलाकर यह स्थिति उत्पन्न की है। पूर्वी उपनगरीय खंड के डिप्टी पुलिस कमिश्नर प्रियब्रत रॉय ने घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बम फेंकने की यह घटना पोलिंग स्टेशन से करीब 200 मीटर की दूरी पर हुई।

    प्रियब्रत रॉय के मुताबिक हालांकि इसकी वजह से चुनाव प्रक्रिया पर किसी तरह का असर नहीं पड़ा है। उन्होंने कहाकि हमने मतदाताओं से अपील की है कि वो बिना किसी भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस घटना के दौरान वहां से गुजर रहा एक अन्य बुजुर्ग भी घायल हुआ है। हालांकि 11.30 बजे तक पुलिस इस बात को पुष्ट नहीं कर पाई थी। वहीं सुबह 11 बजे तक सभी 144 केएमसी वार्ड में मतदान का रुझान करीब 18 फीसदी दर्ज किया गया। माना जा रहा है कि तापमान में आई गिरावट के चलते सुबह के समय लोगों ने घरों से निकलने से परहेज किया। वहीं उत्तरी कोलकाता में खन्ना सिनेमा के नजदीक भी दो बम फेंके जाने की खबर आई थी। हालांकि इसमें किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है। चुनाव के चलते कोलकाता और एंट्री प्वॉइंट्स पर कड़ी सुरक्षा है।

    144 नगर निकाय सीटों पर चल रहे चुनाव में सुरक्षा के लिए 23,500 से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। फिलहाल सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस का नगर निकाय की 126 सीटों पर कब्जा है। वहीं 2015 में 5 नगर निकाय सीटें जीतने वाली भाजपा ने टीएमसी पर बाहरी तत्वों को शह देने का आरोप लगाया है। बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने शनिवार को कहा था कि हमारे नेताओं ने देखा है कि बाहरी लोगों को बसों से शहर के अंदर लाया गया है। उन्होंने कहाकि टीएमसी कभी भी पारदर्शी ढंग से चुनाव नहीं करा सकती है। इसके साथ ही भाजपा ने राज्य चुनाव आयुक्त के यहां इस बात की शिकायत दर्ज कराई है कि सत्ताधारी पार्टी जानबूझकर हिंसक माहौल बना रही है ताकि मतदाता पोलिंग बूथ तक न जाएं।

    Share:

    जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

    Sun Dec 19 , 2021
    Srinagar Encounter: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकी-राजनीतिक गठजोड़ और टेरर फंडिंग (Terror Funding) के नेटवर्क को पूरी तरह नेस्तनाबूद करने में जुटे सुरक्षाबलों ने आज हरवान इलाके में आतंकियों (Terrorist) के साथ मुठभेड़ कर एक अज्ञात आतंकी मार गिराया है. कश्मीर जोन पुलिस (Kashmir Police) ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है. दरअसल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved